दो प्रत्याशी समर्थक देर रात Rs 1़.70 लाख के साथ धराये
मुजफ्फरपुर : एसएसपी विवेक कुमार के निर्देश पर शनिवार की देर रात चलाये गये अभियान में अखाड़ाघाट व मोतीझील से दो प्रत्याशी समर्थकों को 1.70 लाख रुपये के साथ पकड़ा गया.नगर थानाध्यक्ष केपी सिंह ने छापेमारी कर कृष्णा टॉकिज की सामनेवाली गली से मिंटू सूरी उर्फ रवि शंकर को सैंतीस हजार एक साै रुपये के […]
मुजफ्फरपुर : एसएसपी विवेक कुमार के निर्देश पर शनिवार की देर रात चलाये गये अभियान में अखाड़ाघाट व मोतीझील से दो प्रत्याशी समर्थकों को 1.70 लाख रुपये के साथ पकड़ा गया.नगर थानाध्यक्ष केपी सिंह ने छापेमारी कर कृष्णा टॉकिज की सामनेवाली गली से मिंटू सूरी उर्फ रवि शंकर को सैंतीस हजार एक साै रुपये के साथ पकड़ा.
वह वार्ड 19 के एक महिला प्रत्याशी के पक्ष में वोटरों को पैसा बांटने निकला था. मोतीझील में भी चंदवारा के वसीउद्दीन अहमद को बाइक चेकिंग के दौरान एक लाख 33 हजार रुपये के साथ पकड़ा गया. उसके पास से 20 से अधिक
दो प्रत्याशी समर्थक
लोगों
की वोटर परची मिली है. इधर, देर रात बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें तीन प्रत्याशी समेत 22 लोगों की बाइक जब्त कर ली गयी़ नगर डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि धारा 144 के उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गयी है.