2.62 लाख मतदाता चुनेंगे अपने 49 वार्ड पार्षद

नगर निगम चुनाव मतदान आज मुजफ्फरपुर : नगर निगम चुनाव की तैयारी पूरी हो गयी है. रविवार को शहर के 244 मतदान केंद्रों पर दो लाख 62 हजार 596 मतदाता इवीएम का बटन दबा कर 384 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. शनिवार को 57 पीसीसीपी दल धर्म समाज संस्कृत कॉलेज से इवीएम लेकर बारी-बारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2017 4:24 AM

नगर निगम चुनाव मतदान आज

मुजफ्फरपुर : नगर निगम चुनाव की तैयारी पूरी हो गयी है. रविवार को शहर के 244 मतदान केंद्रों पर दो लाख 62 हजार 596 मतदाता इवीएम का बटन दबा कर 384 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. शनिवार को 57 पीसीसीपी दल धर्म समाज संस्कृत कॉलेज से इवीएम लेकर बारी-बारी से सभी मतदान केंद्र पर पहुंचा. मतदानकर्मी एक दिन पूर्व ही अपने-अपने प्रतिनियुक्ति केंद्र पर पहुंच चुके हैं. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन ने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील
दो लाख 62 हजार…
बूथ चिह्नित किये हैं.
वहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे. प्रशासनिक सुविधा के लिए पूरे नगर निगम क्षेत्र को 10 अगल-अलग सेक्टर में बांटा गया है. प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया पर नजर रखेंगे. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. मतदान के दौरान कहीं भी गड़बड़ी होने या मतदान करने से रोके जाने की सूचना कंट्रोल रूम को दी जा सकती है. इसके लिए शनिवार की देर शाम से ही समाहरणालय सभागार में कंट्रोल रूम सक्रिय हो गया.
शाम पांच बजे तक जो मतदाता केंद्र पर लाइन में लग जायेंगे, उन्हें वोट डालने की अनुमति मिलेगी. इसके लिए पीठासीन पदाधिकारी सभी मतदाताओं को अपना एक हस्ताक्षरयुक्त परची देंगे. उस परची पर क्रम संख्या लिखा होगा. लाइन में सबसे पीछे खड़े वोटर को एक नंबर मिलेगा. उसके बाद के वोटरों को बढ़ते क्रम में अंक दिया जायेगा.
10 अगल-अलग सेक्टर में बांटा गया निगम क्षेत्र, संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथ िचह्नित

Next Article

Exit mobile version