अपने अधिकारों के लिए एकजुट हों वार्ड सदस्य

मुरौल : शिवनंदन उच्च विद्यालय मुरौल के सभागार में रविवार को वार्ड सदस्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व उपमुखिया सह पूर्व जिला वार्ड संघ प्रवक्ता रामनरेश राय को वार्ड सदस्यों के अधिकार के लिए प्रखंड से लेकर पटना विधानसभा का घेराव को लेकर सम्मानित किया गया. उद्घाटन स्थानीय विधायक लालबाबू राम, भारतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 5:39 AM

मुरौल : शिवनंदन उच्च विद्यालय मुरौल के सभागार में रविवार को वार्ड सदस्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व उपमुखिया सह पूर्व जिला वार्ड संघ प्रवक्ता रामनरेश राय को वार्ड सदस्यों के अधिकार के लिए प्रखंड से लेकर पटना विधानसभा का घेराव को लेकर सम्मानित किया गया.

उद्घाटन स्थानीय विधायक लालबाबू राम, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र राय, पूर्व मुखिया जगदीश नारायण राय ने किया. समारोह में विधायक लालबाबू राम ने कहा कि वार्ड संघ अपने अधिकार के लिए एकजुट होकर आगे की लड़ाई लड़ें.अध्यक्षता वार्ड संघ के प्रखंड अध्यक्ष उपमुखिया सुनील कुमार पांडेय ने की. संचालन संजीत यादव ने किया. मौके पर भारतीय किसान यूनियन के वीरेंद्र राय, पूर्व मुखिया जगदीश नारायण राय, संजीत यादव, रामकुमार राय, विष्णुदयाल दास, शशिभूषण राय, कृष्णमोहन, अवधेश सिंह, शिवचन्द्र राम ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version