सरैया में करंट लगने से युवक की मौत

सरैया : थाना क्षेत्र के बहिलवारा गोविंद गांव में रविवार को करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. हालांकि परिजन आनन-फानन में मुजफ्फरपुर स्थित मां जानकी अस्पताल गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार बहिलवारा गोविंद निवासी रामबाबू सिंह के पुत्र ब्रजेश कुमार उर्फ चुलबुल सिंह(38) अपने दरवाजे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 5:41 AM

सरैया : थाना क्षेत्र के बहिलवारा गोविंद गांव में रविवार को करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. हालांकि परिजन आनन-फानन में मुजफ्फरपुर स्थित मां जानकी अस्पताल गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार बहिलवारा गोविंद निवासी रामबाबू सिंह के पुत्र ब्रजेश कुमार उर्फ चुलबुल सिंह(38) अपने दरवाजे के पास सड़क किनारे लघुशंका कर रहे थे. तभी ऊपर से गुजर रहे एलटी तार टूटकर गिर गया, जहां मौके पर ही ब्रजेश की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने मामले की जांच की. घटना को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित थे.

ग्रामीण रघुवीर सिंह ने बताया कि दो माह पहले गांव में बिजली के जर्जर तार को बदलने के लिए करीब 70 ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन विभाग को सौंपा था. इसके बावजूद कोई पहल नहीं की गयी. स्थानीय ग्रामीण मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे. वहीं मौके पर उपस्थित स्थानीय विधायक अशोक कुमार सिंह,जिप सदस्य शत्रुघ्न सहनी, एंटी करप्शन कौंसिल के उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने भी अधिकारी से मुआवजे की राशि अविलंब जारी करने की मांग की. एएसपी कांतेश कुमार मिश्र के आश्वासन पर परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए. अजीजपुर नाका प्रभारी एसआई सुरेंद्र कुमार ने कागजी प्रक्रिया पूरी की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा.लेकिन परिजनों का कहना है कि जब तक मुआवजा राशि का चेक नहीं मिलेगा, तब तक दाह संस्कार नहीं करेंगे. एसएसपी ने मुआवजे का चेक उनके पास होने की जानकारी दी. इसके बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गये.

घर-घर जाकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताएं कार्यकर्ता

Next Article

Exit mobile version