गायघाट में महिला की हत्या

अपराध. मोहम्मदपुर सुरा पंचायत की घटना, प्राथमिकी दर्ज गायघाट : थाना क्षेत्र की मोहम्मदपुर सुरा पंचायत के सुरा गांव में रविवार को पति ने ही अपनी पत्नी की ईंट से वारकर हत्या कर दी. घटना का कारण घरेलू विवाद बताया गया है. 50 वर्षीया पत्नी की हत्या करने के बाद अधेड़ पति नहा कर घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 5:42 AM

अपराध. मोहम्मदपुर सुरा पंचायत की घटना, प्राथमिकी दर्ज

गायघाट : थाना क्षेत्र की मोहम्मदपुर सुरा पंचायत के सुरा गांव में रविवार को पति ने ही अपनी पत्नी की ईंट से वारकर हत्या कर दी. घटना का कारण घरेलू विवाद बताया गया है. 50 वर्षीया पत्नी की हत्या करने के बाद अधेड़ पति नहा कर घर पहुंचा और खाना खाने के बाद परिवार वालों को इसकी जानकारी दी.
कहा उसने पत्नी की हत्या कर दी है, जाओ उसका अंतिम संस्कार कर दो. परिजनों ने घटना की पुष्टि होने के बाद पति को बांध कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच महिला की लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं हत्यारा पति को हिरासत में ले लिया. मृतक के पुत्र ऋषि कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि उसके पिता सुबोध राय व मां कृष्णा देवी के बीच रविवार की सुबह पारिवारिक मसले को लेकर विवाद हुआ था.
दोनों के आक्रोश को परिवार के लोगों ने शांत करा दिया. इसके बाद उसके पिता वहां से खेत की तरफ चले गये. दिन के करीब दस बजे उसकी मां मवेशी को चारा देने दलान पर गयी थी. वहां पर उसके पिता पहले से मौजूद थे. पत्नी को देखते ही गाली-गलौच शुरू कर पीटने लगे. बाद में ईंट से चेहरा कुचल और गला दबा कर हत्या कर दिया.
शव को वहीं दलान को भीतर रखकर स्नान करके आये और घर पर खाना मांग कर खाया. बाद में बोलने लगे कि तुम्हारी मां मेरी बात नहीं मानती थी इसलिए उसकी हत्या कर दी है और अब तुम लोग दाह संस्कार कर दो. ऋषि का कहना था कि आये दिन उसके मां व पिताजी के साथ झगड़ा होता रहता था. उसके पिता क्रोधी स्वभाव को थे. वहीं हत्यारा पति ने सहायक थाना प्रभारी रविन्द्र पासवान को बताया कि उसकी पत्नी हमेशा ही उसकी बातों का विरोध करती रहती थी, जो उसे अच्छा नहीं लगता था. इसलिए उसे मार डाला. एसआइ रवींद्र पासवान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
पारिवारिक विवाद में पति ने दिया घटना को अंजाम

Next Article

Exit mobile version