उत्साह पर भारी पड़ा मौसम, दोपहर बाद निकले लोग

मुजफ्फरपुर : लोकतंत्र का महापर्व… 40 डिग्री से ऊपर तापमान… और नौकरीपेशा वालों के इंतजार का दिन रविवार… आखिरकार, उत्साह पर मौसम की तल्खी और रविवार भारी पड़ा. कुछ लोग वोट करने निकले और फिर वापस घर लौट गये. पूरे दिन परिवार व बच्चों के साथ छुट्टी का मजा लिया. हालांकि, शाम को जब मौसम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 5:43 AM

मुजफ्फरपुर : लोकतंत्र का महापर्व… 40 डिग्री से ऊपर तापमान… और नौकरीपेशा वालों के इंतजार का दिन रविवार… आखिरकार, उत्साह पर मौसम की तल्खी और रविवार भारी पड़ा. कुछ लोग वोट करने निकले और फिर वापस घर लौट गये. पूरे दिन परिवार व बच्चों के साथ छुट्टी का मजा लिया. हालांकि, शाम को जब मौसम ठंडा हुआ तो कुछ चहल-पहल बढ़ी. बाजार में कई दुकानें भी देर शाम तक खुल चुकी थी. नगर निगम की सरकार चुनने के लिए रविवार को मतदान हुआ.

नौकरी या व्यवसाय करने वालों के लिए रविवार का इंतजार रहता है.

घर-परिवार को लेकर कई तरह के प्लान बने रहते हैं, ताकि छुट्टी का पूरा आनंद ले सकें. चुनाव के चलते बाजार भी बंद था. ऊपर से देह झुलसाने वाली गरमी ने भी घर से बाहर निकलने से रोके रखा. गोला रोड निवासी अविनाश शाम को बच्चों के साथ सब्जी लेने सरैयागंज टॉवर चौक पहुंचे थे. बोले, सुबह में ही वोट देने के लिए निकले थे, फिर वापस घर लौट गये. पूरा दिन घर में बच्चों के साथ गुजरा. बाजार बंद होने के कारण कोई अन्य काम भी नहीं था. ऊपर से मौसम भी काफी खराब रहा.
सरैयागंज धोबिया गली के रहनेवाले संजय कुमार शाम को चार बजे वोट देने जा रहे थे. उन्होंने बताया कि सुबह छुट्टी के चलते उठने में देर हो गयी. फिर दिन में इतनी तेज धूप थी कि घर से निकलना संभव नहीं हो सका. बालूघाट के रहने वाले शत्रुध्न का कहना था कि काफी दिनों बाद छुट्टी का पूरा दिन घर में बिताया. बेटा भी काफी खुश था. मौसम इतना खराब था कि घर से निकलने लायक नहीं था.

Next Article

Exit mobile version