मुसलिम महिलाओं ने भी जम कर की वोटिंग

मुजफ्फरपुर : वार्ड 21 में मुसलिम महिलाओं ने भी जमकर वोटिंग की. अपनी बारी का इंतजार करतीं जुम्मा मसजिद चौक की मुस्मात आसमां खातून बताती हैं, उनकी नि:शक्त बेटी स्नातक पास है. उसे जॉब चाहिए. पति की मौत के बाद पूरा परिवार तंगी से गुजर रहा है. ऐसा व्यक्ति पार्षद बने, जो स्थानीय स्तर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 5:49 AM

मुजफ्फरपुर : वार्ड 21 में मुसलिम महिलाओं ने भी जमकर वोटिंग की. अपनी बारी का इंतजार करतीं जुम्मा मसजिद चौक की मुस्मात आसमां खातून बताती हैं, उनकी नि:शक्त बेटी स्नातक पास है. उसे जॉब चाहिए. पति की मौत के बाद पूरा परिवार तंगी से गुजर रहा है. ऐसा व्यक्ति पार्षद बने, जो स्थानीय स्तर पर रोजगार की व्यवस्था करवा सके. इसी मोहल्ले की याशमीन खातून बताती हैं कि उनके घर में पानी की व्यवस्था नहीं है. शौचालय नहीं है. समय पर राशन नहीं मिलता है.

इन समस्याओं को दूर करनेवाले व्यक्ति सत्ता में आये, तो अच्छा होगा. सुनील कुमार सोनी को भी कुछ इसी तरह की उम्मीद है. सन्नी कुमार, अरविंद कुमार, मुन्ना प्रसाद बताते हैं कि जो भी पार्षद आयें, काम करें. जरूरतमंदों की समस्याएं दूर करें. मुसीबतों को समझें. साफ-सफाई पर ध्यान दें.

Next Article

Exit mobile version