साहू रोड में पुलिस ने लोगों को खदेड़ा, अफरा-तफरी
वार्ड 11,19,20,21, 22,23,24 मुजफ्फरपुर : साहू रोड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में वार्ड नंबर 22 का बूथ बना हुआ था. यहां सुबह से ही वोटरों की भीड़ जुटी हुई थी. सड़कों पर परचा बांटने वाले व वोटरों को अपने पक्ष में करनेवाले लोगों की यहां भीड़ एकत्र थी. इसकी सूचना प्रशासन को मिली. इस रास्ते […]
वार्ड 11,19,20,21, 22,23,24
मुजफ्फरपुर : साहू रोड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में वार्ड नंबर 22 का बूथ बना हुआ था. यहां सुबह से ही वोटरों की भीड़ जुटी हुई थी. सड़कों पर परचा बांटने वाले व वोटरों को अपने पक्ष में करनेवाले लोगों की यहां भीड़ एकत्र थी. इसकी सूचना प्रशासन को मिली. इस रास्ते से गुजर रही पुलिस भीड़ को देखकर रुक गयी. यहां पर खड़े लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया. कुछ लोग सड़क पर गिर गये. इन्हें चोटें आयीं. पुलिस ने पांच लोगों को यहां से गाड़ी में बैठा लिया.
लोगों का कहना था ये लोग वोटरों के लिए परची काटनेवाले थे. अव्यवस्था फैलाने वाले भाग गये. इन्हें पुलिस नहीं पकड़ सकी. इसके बाद साहू रोड में अफरा-तफरी मची रही. वोटरों की भीड़ में भी कमी आ गयी. फिर शाम करीब चार बजे दो प्रत्याशियों के बीच बोगस वोटिंग के विवाद में धक्का-मुक्की हो गयी. सुरक्षा बलों ने समझा बुझाकर विवाद को शांत कराया.