दिन ढलते ही बूथों पर बढ़ी भीड़

वार्ड 8,9,10,25,26,27,28,29,30,31,32,33 व 34 का हाल मुजफ्फरपुर : चिलचिलाती धूप व भीषण गरमी का असर शहर के बूथों पर भी दिखा. अधिकतर बूथों पर सुबह सात बजे तक लंबी-लंबी लाइने लग गयी थी, लेकिन जैसे ही गरमी ने असर दिखाना शुरू किया. भीड़ में भी कमी आने लगी. दोपहर तक कई बूथों पर सन्नाटा पसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 5:53 AM

वार्ड 8,9,10,25,26,27,28,29,30,31,32,33 व 34 का हाल

मुजफ्फरपुर : चिलचिलाती धूप व भीषण गरमी का असर शहर के बूथों पर भी दिखा. अधिकतर बूथों पर सुबह सात बजे तक लंबी-लंबी लाइने लग गयी थी, लेकिन जैसे ही गरमी ने असर दिखाना शुरू किया. भीड़ में भी कमी आने लगी. दोपहर तक कई बूथों पर सन्नाटा पसर गया. छाता चौक स्थित अाबकारी थाना परिसर में वार्ड 28 के मतदाताओं के लिए दो बूथ बनाये गये थे. दोनों पर सुबह में वोटरों की काफी भीड़ रही, लेकिन दोपहर 12 से 2.30 बजे तक इक्का-दुक्का वोटर ही नजर आ रहे थे. वो भी गाड़ी या फिर रिक्शा से.
दिन में तीन बजे के बाद जब धूप में कुछ कमी आयी, तो दोनों बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें लग गयी. सुबह से ज्यादा वोटिंग शाम के वक्त हुआ. इसी तरह का नजारा वार्ड 27 के लिए बनाये गये सराय सैयद अली हाइस्कूल व वार्ड 26 के नया टोला स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के बूथों पर भी देखने को मिला. माड़ीपुर स्थित एस्सेल कार्यालय में वार्ड नंबर नौ के मतदाताओं के लिए बनाये गये बूथ पर भी सुबह व शाम में ज्यादा भीड़ दिखी.
वार्ड 29 के लिए बनाये गये गन्नीपुर स्थित एसकेजे लॉ कॉलेज एवं तिरहुत एकेडमी हाइ स्कूल के बूथों पर मतदाताओं से ज्यादा उनके समर्थकों की भीड़ दिखी. दोनों बूथों पर चुनाव कर्मी से ज्यादा पोलिंग एजेंट तैनात थे. जो मतदाता वोट गिराने आ रहे थे. उनकी पहचान जब तक मैदान में उतरे आठों प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट नहीं कर रहे थे, तब तक वोट गिराने की इजाजत चुनाव कर्मी नहीं दे रहे थे. एसकेजे लॉ कॉलेज बूथ पर कई बार मतदाता चुनाव कर्मी के ऊपर अपना गुस्सा भी उतारे. उन लोगों का कहना था कि जब वोटर कार्ड व मतदाता परची लेकर मतदाता वोट गिराने पहुंच रहे हैं. फिर चुनाव कर्मी पोलिंग एजेंट के हरी झंडी मिलने तक वोटरों को क्यों खड़ा कर रख रहे हैं. शुरुआती दौर में जब इसको लेकर बूथों पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इसके बाद जो मतदाता परची लेकर आ रहे थे. उन्हें सीधे चुनाव कर्मी स्याही लगा मतदान के लिए अंदर इवीएम के समीप भेज रहे थे.

Next Article

Exit mobile version