सिकंदरपुर में जला ट्रांसफॉर्मर अंधेरे में 100 से अधिक परिवार

मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर राणी सती गली मंदिर से आगे वाले मुहल्ला में देर शाम ट्रांसफॉर्मर जल जाने से एक सौ से अधिक परिवार के घर की बत्ती गुल हो गयी. प्रिंसू मोदी ने बताया कि गरमी में बिजली बंद होने से लोग परेशान है. सबसे अधिक परेशानी पानी को लेकर है. एस्सेल के अधिकारियों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 5:42 AM

मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर राणी सती गली मंदिर से आगे वाले मुहल्ला में देर शाम ट्रांसफॉर्मर जल जाने से एक सौ से अधिक परिवार के घर की बत्ती गुल हो गयी. प्रिंसू मोदी ने बताया कि गरमी में बिजली बंद होने से लोग परेशान है. सबसे अधिक परेशानी पानी को लेकर है. एस्सेल के अधिकारियों से शिकायत कर दी गयी है.

हाइटेंशन तार के केबुल के चार जगह ब्लास्ट कर जाने से फीडर ब्रेक डाउन हो गया. बड़ा फॉल्ट होने के कारण आपूर्ति सामान्य होने में समय लग गया. भिखनपुर से रामदयालु आने वाले 11 केवीए फीडर का केबुल पंक्चर हो गया. इसके बाद सुबह में आनन-फानन में दूसरे रूट से बिजली देने का प्रयास हुआ, लेकिन आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी. केबुल बदलने के बाद बिजली आपूर्ति शुरू हुई.
राजेश चौधरी, एस्सेल पीआरओ

Next Article

Exit mobile version