शहाबुद्दीन के खिलाफ जारी किया गया प्रोडक्शन वारंट
मुजफ्फरपुर : पत्रकार राजदेव हत्याकांड में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के खिलाफ सोमवार को सीबीआइ की विशेष न्यायाधीश अनुपम कुमारी ने प्रोडक्शन वारंट जारी किया है. 26 मई को वीडियो क्राॅन्फेसिंग के माध्यम से उनकी पेशी होगी. यह आदेश अनुसंधानक सह सीबीआइ के डीएसपी सुनील सिंह रावत द्वारा कोर्ट में दिये गये […]
मुजफ्फरपुर : पत्रकार राजदेव हत्याकांड में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के खिलाफ सोमवार को सीबीआइ की विशेष न्यायाधीश अनुपम कुमारी ने प्रोडक्शन वारंट जारी किया है. 26 मई को वीडियो क्राॅन्फेसिंग के माध्यम से उनकी पेशी होगी. यह आदेश अनुसंधानक सह सीबीआइ के डीएसपी सुनील सिंह रावत द्वारा कोर्ट में दिये गये आवेदन पर दिया गया है.
आवेदन में कहा गया है कि अबतक जो साक्ष्य उपलब्ध हैं, उनमें पूर्व सांसद की संलिप्तता सामने आयी है. इसलिए उनके खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी कर तिहाड़ जेल के अधीक्षक को उपस्थापना का आदेश दिया जाये. पिछले साल 13 मई को सीवान में राजदेव रंजन की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में लड्डन मियां समेत छह आरोपित फिलहाल मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा में बंद हैं. इन सभी की पेशी एक जून को होगी.