संतुष्टि के साथ काम करें कर्मचारी

मुजफ्फरपुर : रेलवे बोर्ड के सदस्य कार्मिक प्रदीप कुमार बुधवार को विंडो ट्रेलिंग से कटिहार-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड का निरीक्षण किया. वे मुजफ्फरपुर जंकशन से शाम करीब छह बजे के आसपास गुजरे. स्टेशनों और ट्रैक की साफ-सफाई की गुणवत्ता को विशेष तौर पर देखा. हाजीपुर पहुंचने के बाद उन्होंने इसकी जमकर सराहना की. निरीक्षण के बाद रेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2017 5:05 AM

मुजफ्फरपुर : रेलवे बोर्ड के सदस्य कार्मिक प्रदीप कुमार बुधवार को विंडो ट्रेलिंग से कटिहार-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड का निरीक्षण किया. वे मुजफ्फरपुर जंकशन से शाम करीब छह बजे के आसपास गुजरे. स्टेशनों और ट्रैक की साफ-सफाई की गुणवत्ता को विशेष तौर पर देखा. हाजीपुर पहुंचने के बाद उन्होंने इसकी जमकर सराहना की.

निरीक्षण के बाद रेल अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें रेलकर्मियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने की सलाह सोनपुर मंडल के अधिकारियों को दी. कहा कि संरक्षा वर्ग के कर्मचारी संतुष्टि के साथ काम करें. यह सुनिश्चित करना होगा कि सफल परिचालन संतुष्ट कर्मचारियों पर निर्भर करता है. उन्होंने अपने 39 साल के लंबे सेवाकाल के अनुभव को भी साझा किया. सातवें वेतन आयोग से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की. कैडर रीस्ट्रक्चरिंग, ऑन लाइन पीएफ निकासी,

एचआरएमएस एवं अन्य विषयों पर विभागाध्यक्षों की ओर से उठाये गये मुद्दों पर सफाई दी. निरीक्षण के दौरान सोनपुर मंडल के डीआरएम अतुल्य सिन्हा, वरीय मंडल इंजीनियर जावेद अख्तर, वरीय मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर बृजेश कुमार यादव, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप कुमार, वरीय मंडल इंजीनियर संजय कुमार सिंह, मंडल इंजीनियर विनोद गुप्ता सहित, सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version