शराब की होम डिलेवरी करते युवक गिरफ्तार
मोतीपुर : कथैया पुलिस ने मंगलवार की रात हरदी बाजार में छापेमारी कर शराब की होम डिलेवरी करने पहुंचे एक धंधेबाज को पकड़ लिया. उसके पास से 11 बोतल शराब बरामद की गयी. उसकी पहचान हरदी निवासी राजेश साह के रूप में हुई है. उसकी निशानदेही पर सघनपुरा से 30 बोतल शराब बरामद की गयी […]
मोतीपुर : कथैया पुलिस ने मंगलवार की रात हरदी बाजार में छापेमारी कर शराब की होम डिलेवरी करने पहुंचे एक धंधेबाज को पकड़ लिया. उसके पास से 11 बोतल शराब बरामद की गयी. उसकी पहचान हरदी निवासी राजेश साह के रूप में हुई है. उसकी निशानदेही पर सघनपुरा से 30 बोतल शराब बरामद की गयी है. मामले में पुलिस ने रामनारायण सिंह व राजेश साह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि राजेश को जेल भेज दिया गया है. रामनारायण सिंह की तलाश की जा रही है.
तस्कर के घर की कुर्की
मोतीपुर. कथैया थाना से फरार शराब तस्कर रमेश कुमार उर्फ टिंकू राय के सिरसिया स्थित घर की कुर्की जब्ती बुधवार को पुलिस ने की. इस दौरान पुलिस को परिजनों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. बावजूद पुलिस ने कार्रवाई पूरी की. कार्रवाई में कथैया सहित मोतीपुर थाने की पुलिस भी थी. मालूम हो कि 17 मई को शराब के साथ पकड़ाया रमेश उर्फ टिंकू राय थाने से हथकड़ी सरका कर भाग गया था.