जमीन विवाद में पिता-पुत्र समेत तीन को मारी गोली

मुजफ्फरपुर : सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर थाना के बिलनपुर गांव में सालों से चली आ रही जमीन विवाद में बुधवार को खूनी रूप धारण कर लिया. बुधवार को एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर गोलीबारी कर दी. तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी दिनेश राय, मुकेश कुमार व राकेश कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2017 5:09 AM

मुजफ्फरपुर : सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर थाना के बिलनपुर गांव में सालों से चली आ रही जमीन विवाद में बुधवार को खूनी रूप धारण कर लिया. बुधवार को एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर गोलीबारी कर दी.

तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी दिनेश राय, मुकेश कुमार व राकेश कुमार को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया. डॉक्टर ने बताया कि दिनेश के बायें पैर के पंजा में, मुकेश के कमर के नीचे गोली लगी है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. दिनेश ने बताया कि जमीन का विवाद उसके बड़े भाई के लड़के से है. वह अपना घर बनवा रहा था .चार बजे के करीब जब वह दरवाजे पर बैठा था. आरोपित एक दर्जन लोगों के साथ हथियार से लैस होकर आया और फायरिंग करने लगा.

Next Article

Exit mobile version