कैश की कमी से 40 दिन से एटीएम सेवा चरमराई
मुजफ्फरपुर : कैश की कमी के कारण पिछले 40 दिनों से एटीएम सेवा चरमरा गई है. नोटबंदी के दौरान भी शहर की एटीएम की हालत इतनी खराब नहीं थी जो पिछले 40 दिनों से बनी हुई है. यह स्थिति कब तक बनी रहेगी. इस पर बैंक अधिकारी भी कुछ स्पष्ट रूप से नहीं बोल पा […]
मुजफ्फरपुर : कैश की कमी के कारण पिछले 40 दिनों से एटीएम सेवा चरमरा गई है. नोटबंदी के दौरान भी शहर की एटीएम की हालत इतनी खराब नहीं थी जो पिछले 40 दिनों से बनी हुई है. यह स्थिति कब तक बनी रहेगी. इस पर बैंक अधिकारी भी कुछ स्पष्ट रूप से नहीं बोल पा रहे हैं. उनका कहना है
कि जब तक आरबीआइ से पर्याप्त मात्रा में एटीएम में लोड करने के लिए करेंसी उपलब्ध नहीं करा दिया जाता है तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता. बैंक सूत्रों के अनुसार करेंसी नोटों की कमी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि करीब 60 फीसदी एटीएम में दो सप्ताह से कैश नहीं डाला गया है. बैंक प्रबंधन की मानें तो दूसरे बैंक से कैश की व्यवस्था कर काम चलाया जा रहा है.