लाइन मैन को लगा करंट, एरिया मैनेजर को पीटा
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गरम चौक पर गुरुवार की देर शाम ट्रांसफॉर्मर बनाने गये लाइन मैन विनोद कुमार को करंट लगने से झुलस गये. स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर जांच को पहुंचे एस्सेल के एरिया मैनेजर जयेस जोशी की स्थानीय लोगों […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गरम चौक पर गुरुवार की देर शाम ट्रांसफॉर्मर बनाने गये लाइन मैन विनोद कुमार को करंट लगने से झुलस गये. स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर जांच को पहुंचे एस्सेल के एरिया मैनेजर जयेस जोशी की स्थानीय लोगों ने पिटाई कर दी.
मामला उलझता देख एस्सेल के अधिकारियों ने इसकी सूचना कांटी व अहियापुर पुलिस को दी. दोनों थाने की पुलिस ने हंगामे को शांत कराया. लाइन मैन को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए बैरिया स्थित एक अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं जख्मी एरिया मैनेजर का भी निजी क्लिनिक में इलाज कराया जा रहा है. इधर, मेंटेनेंस के दौरान ट्रांसफॉर्मर में करंट कैसे आयी,इसकी जांच एस्सेल के अधिकारी कर रहे है.