छेड़खानी का विवाद: अस्पताल में पहुंचे इलाज को, वहां से सभी हुए फरार, छात्रों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन जख्मी

मुजफ्फरपुर: सदर थाना के रामदयालुनगर गुमटी के समीप छेड़खानी के विवाद में शुक्रवार की दोपहर 12:45 बजे छात्रों के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. इस दौरान दोनों ओर से जम कर हॉकी स्टिक, लात- घूसे और बेल्ट चले. मारपीट की घटना में करीब आधा दर्जन छात्र जख्मी हो गये. इसमें गंभीर रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2017 8:52 AM
मुजफ्फरपुर: सदर थाना के रामदयालुनगर गुमटी के समीप छेड़खानी के विवाद में शुक्रवार की दोपहर 12:45 बजे छात्रों के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी. इस दौरान दोनों ओर से जम कर हॉकी स्टिक, लात- घूसे और बेल्ट चले. मारपीट की घटना में करीब आधा दर्जन छात्र जख्मी हो गये. इसमें गंभीर रूप से जख्मी तीन छात्रों काे अघोरिया बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. एक गुट रामदयालु नगर दूसरा भिखनपुरा इलाके का बताया जाता है. देर शाम तक किसी पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत नहीं की है.
जानकारी के अनुसार, आरडीएस कॉलेज की एक बीए की छात्रा से तीन दिन पहले बाइक सवार तीन युवकों ने छेड़खानी की थी. घटना के समय वह कॉलेज से परीक्षा संबंधी जानकारी लेने के बाद भिखनपुरा इलाके स्थित अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान बाइक सवार कुछ छात्रों ने छेड़खानी की. इसका छात्रा के दोस्तों ने विरोध किया.

स्थानीय दुकानदारों ने मामले को शांत करा कर छात्रा को उसके दोस्तों के साथ घर भेज दिया था. शुक्रवार की दोपहर छात्रा कॉलेज से निकली फिर बाइक सवार दोनों युवक उसका पीछा करने लगे. इस बात को लेकर रामदयालु गुमटी पर उसकी बाइक सवार युवकों से बहस हो गयी. इसके बाद छात्रा ने फोन करके अपने दोस्तों को बुला लिया. उसके बाद दोनों गुट आपस में भिड़ गये. इधर, मारपीट के बाद तीनों जख्मी सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे. इलाज के बाद पुलिस से बचने के लिए तीनों छात्र अस्पताल से फरार हो गये. सदर के प्रभारी थानाध्यक्ष रमेश मिश्रा ने बताया कि मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version