महिला को ट्रक ने रौंदा विरोध में सड़क जाम
मुजफ्फरपुर : भतीजे की शादी का कार्ड बांटने जा रही महिला को शनिवार की सुबह करीब 11 बजे अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. ठोकर मार कर चालक तेजी से ट्रक लेकर भगवानपुर की ओर भाग रहा था. स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. पहले […]
मुजफ्फरपुर : भतीजे की शादी का कार्ड बांटने जा रही महिला को शनिवार की सुबह करीब 11 बजे अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. ठोकर मार कर चालक तेजी से ट्रक लेकर भगवानपुर की ओर भाग रहा था. स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. पहले उसकी जमकर पिटाई की, फिर इसकी सूचना सदर पुलिस को दी. महिला को गंभीर स्थिति में बैरिया स्थित मां जानकी ले जाया गया.
सूचना देने के बावजूद पुलिस के मौके पर नहीं पहुंचने से स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. करीब 45 मिनट बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया. पुलिस ने ट्रक को जब्त करे चालक को हिरासत में ले लिया. जख्मी महिला सरैया थाने के भटौलिया निवासी लक्ष्मी पासवान की पत्नी रंंजीता देवी है.
बताया जाता है कि रंजीता देवी के भतीजा की शादी 3 जून को होने वाली है. शनिवार की सुबह अपने बहनोई रामप्रवेश पासवान के यहां शादी का कार्ड देने के लिए भटौलिया से ऑटो लेकर शहर पहुंची थी. यादव नगर गेट पर ऑटो से उतरने के बाद पैदल ही भगवानपुर की ओर जा रही थी. इस बीच अनियंत्रित ट्रक चालक ने पीछे से ठोकर मार दी और भागने लगा. लोगों ने खदेड़ कर ट्रक को पकड़ लिया.
मालूम हो कि तीन माह पहले घटनास्थल पर अनियंत्रित ट्रक ने ठेकेदार को बुलेट बाइक के साथ 100 मीटर तक घसीट दिया था. घटना के बाद काफी हंगामा हुआ था.
रेवा रोड के यादव नगर की घटना
निजी हॉस्पिटल में चल रहा है जख्मी महिला का इलाज
चालक हिरासत में, ट्रक को जब्त कर थाने ले गयी पुलिस
ट्रक की ठोकर से महिला जख्मी हो गयी है. उसका इलाज निजी अस्पताल में कराया ाज रहा है. ट्रक को मौके से जब्त कर लिया गया है. चालक को से पूछताछ की जा रही है.
रमेश मिश्रा, थानाध्यक्ष, सदर