ससुराल की जगह दुल्हन पहुंच गयी हवालात, पढ़ें…क्या हैं मामला
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दुल्हन ससुराल की जगह हवालात पहुंच गयी. हाथों में मेंहदी सजे दुल्हन के लिवास में कचहरी परिसर में दुल्हन को देख लोगहैरान रह गये. पुलिस के कब्जे में गिरफ्तार दुल्हन ने पुलिस पर मारपीट और छेड़खानी के आरोप लगाएं हैं. अपने शरीर के जख्म दिखाती दुल्हन का आरोप […]
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दुल्हन ससुराल की जगह हवालात पहुंच गयी. हाथों में मेंहदी सजे दुल्हन के लिवास में कचहरी परिसर में दुल्हन को देख लोगहैरान रह गये. पुलिस के कब्जे में गिरफ्तार दुल्हन ने पुलिस पर मारपीट और छेड़खानी के आरोप लगाएं हैं. अपने शरीर के जख्म दिखाती दुल्हन का आरोप है की पुलिस ने न केवल उसके साथ मारपीट की बल्कि उसके शरीर को भी टच किया. दुल्हन ने आरोप लगाया है की पूरे प्रकरण में महिला पुलिस की कहीं उपस्थिति नहीं रही.
क्या हैं मामला
मामला जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के पछियारी टोला की है. गुरुवार की रात मैठी गांव के संजय भूषण के पुत्र अभिनय की शादी करायी जा रही थी. इसी बीच लड़के पक्ष से अपहरण की सूचना पर पुलिस छापेमारी करने गयी और पुलिस ने दुल्हन के साथ उसकी बहनसहितलड़की पक्षकेचार लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और ग्रामीण एवं पुलिस में झड़प भी हुई.
पुलिसकेसाथ ग्रामीणों कीझड़प
बताया जाता है कि गायघाट थाना क्षेत्र के ही मैठी के अभिनव कुमार का अपहरण जबरन शादी की नीयत से कर लिया गया. पुलिस को सूचना मिली कि उसकी जबरन शादी पछियारी टोला में कराई जा रही है. उसकी बरामदगी को लेकर पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए और ग्रामीणों ने मारपीट शुरू कर पुलिस गाड़ी पर हमला कर दिया.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस पूरे मामले पर एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि डीएसपी पूर्वी पूरे मामले की जांच कर रहे है. जांच के उपरांत उसमें सभी तथ्यों को लेकर उनका समेकित रिपोर्ट आने के बाद ही उसके फाइनल डिसीजन लेकर मामले में करवाई की जाएगी.
दुल्हन की गिरफ्तारी मामले ने पकड़ा तूल
जेल प्रशासन ने घायल महिला को रखने से किया इनकार कर दिया है. गंभीर चोट के कारण सदर अस्पताल मेंपीड़िता का इलाज चल रहा है. वहीं राज्य महिला आयोग ने मामले में संज्ञान लिया है. पुलिस द्वारा बर्बर तरीके से पिटाई के मामले पर महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए अस्पताल का दौड़ा किया. महिला आयोग की सदस्य डाॅक्टर संगीता शाही ने बताया कि हाथों मे मेहंदी लगी दुल्हन और उनके परिजनों के साथ पुलिस ने बर्बरता पूर्ण काम किया है. पांच थाने की पुलिस ने गांव में तांडव मचाया है. इससे अमानवीय घटना हो ही नहीं सकती.
थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग
वहीं गायघाट की पूर्व विधायक वीणा देवी ने सदर अस्पताल मे पीड़िता को देखने के बाद गायघाट थाना प्रभारी को निलंबित करते हुए कारवाई की मांग की है. उधर, पूरे मामले पर कटरा सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि देखते है, जो कारवाई होगी करेंगे. वही देखने अस्पताल आये हुए हैं.