आत्मदाह का प्रयास
अगवा पुत्री की बरामदगी के लिए पिता ने उठाया कदम कुढ़नी : अपहृत पुत्री की बरामदगी नहीं होने व आरोपितों को मुक्त किये जाने से आहत गंवसरा निवासी मनोज राय ने रविवार को तुर्की ओपी पर आत्मदाह का प्रयास किया. हालांकि पूर्व सूचना के कारण पुलिस मुस्तैद थी. जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अप्रिय घटना होने […]
अगवा पुत्री की बरामदगी के लिए पिता ने उठाया कदम
कुढ़नी : अपहृत पुत्री की बरामदगी नहीं होने व आरोपितों को मुक्त किये जाने से आहत गंवसरा निवासी मनोज राय ने रविवार को तुर्की ओपी पर आत्मदाह का प्रयास किया. हालांकि पूर्व सूचना के
कारण पुलिस मुस्तैद थी. जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अप्रिय घटना होने से रोक दिया. मनोज को पुलिस ने एक सप्ताह में सभी आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. तब मनोज ने आत्मदाह का निर्णय टाल दिया.
पूर्व घोषणा के तहत करीब 11 बजे दिन में मनोज राय केरोसिन भरा गैलन लेकर ओपी पहुंच गये. एहतियातन ओपी प्रभारी शैलेश्वर प्रसाद, फकुली ओपी के राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद थे. कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण भी वहां जमे थे. जैसे ही
मनोज ओपी पहुंचे, जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पुलिस ने उसका गैलन छीन लिया. व्यापार मंडल अध्यक्ष
महेश राय, जिला पार्षद संजय पासवान, मुखिया उदय चौधरी, सरपंच दिनेश कुमार, पंकज सिंह, धर्मेंद्र यादव, संजीव यादव आदि ने मनोज को समझा-बुझाकर शांत कराया. ओपी प्रभारी ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह में सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसके बाद मनोज वापस लौटे. इस दौरान ओपी परिसर में अफरातफरी का आलम रहा.
मनोज की नाबालिग पुत्री का अपहरण 31 मार्च को कर लिया गया था. इस मामले में मनोज ने चढुआ के मनीष कुमार, मनोहर पासवान, निर्मला देवी, चुन्नू पासवान, रेशमी देवी, चिंता देवी, सुरेंद्र पासवान, रिंकी कुमारी व पिंकी कुमारी पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. घटना के करीब डेढ़ माह बीत जाने पर भी न तो लड़की को पुलिस बरामद कर सकी नहीं आरोपितों को गिरफ्तार कर सकी. इससे क्षुब्ध मनोज ने एसएसपी को आवेदन सौंपकर आत्मदाह की चेतावनी दी थी.