शहर का सत्यम कॉमर्स में स्टेट टॉपर
रिजल्ट में गिरावट. इस साल पूरे देश में 82.02% परीक्षार्थी पास पटना/ मुजफ्फरपुर : सीबीएसइ की 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट रविवार को घोषित कर दिया गया. इसमें पटना जोन से इस बार 74.60% परीक्षार्थी पास हुए हैं, जो 2015 (82%) और 2016 (75.29%) की तुलना में कम है. इस बार भी लड़कियों का रिजल्ट […]
रिजल्ट में गिरावट. इस साल पूरे देश में 82.02% परीक्षार्थी पास
पटना/ मुजफ्फरपुर : सीबीएसइ की 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट रविवार को घोषित कर दिया गया. इसमें पटना जोन से इस बार 74.60% परीक्षार्थी पास हुए हैं, जो 2015 (82%) और 2016 (75.29%) की तुलना में कम है. इस बार भी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों की अपेक्षा बेहतर रहा है. लेकिन लड़कियों का रिजल्ट भी 2016 के मुकाबले 0.81% कम हुआ है. पटना जोन (बिहार-झारखंड) में इस बार कॉमर्स से डीपीएस, रांची की मुस्कान खोवाल ओवरआॅल टॉपर बनी है. मुस्कान को 98.2% अंक मिले हैं. वहीं क्रेन मेमोिरयल हाइस्कूल, गया
शहर का सत्यम
की शिवा 97% अंकों
के साथ बिहार में टाॅपर बनी है. शिवा साइंस मैथ की छात्रा है. साइंस में पटना के बीडी पब्लिक स्कूल का केशव आनंद को 96.8% अंक मिले हैं. वहीं, कॉमर्स में मुजफ्फरपुर के शांति िनकेतन का कुमार सत्यम स्टेट टॉपर बना है. सत्यम को 97% अंक िमले हैं.
वहीं अवंतिका 96.4 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले में दूसरे स्थान पर रही. विज्ञान संकाय से तपन मयूख ने 96.2 फीसदी अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान पाया. जिले में 10 अधिकतम अंक प्राप्त करनेवाले छात्रों ने खरौना के नवोदय विद्यालय, होली क्राॅस स्कूल, सेंट जेवियर्स, वाराणसी के सेंट्रल हिंदू हाइस्कूल, केंद्रीय विद्यालय, सनशाइन प्रेप हाइस्कूल, सेंट जेवियर्स स्कूल व जीडी मदर से पढ़ाई की है.