लगातार इस साल भी दूसरे स्थान पर रहा मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर : इंटर के परीक्षा परिणाम में भारी गिरावट के बाद भी मुजफ्फरपुर लगातार दूसरे साल विज्ञान वर्ग में पूरे राज्य में दूसरे स्थान पर है. बिहार में औसत 30.11% विज्ञान के परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि जिले के 44% परीक्षार्थियों को सफलता मिली है. इस साल सबसे अधिक 51% रिजल्ट देकर पूर्वी चंपारण टॉप […]
मुजफ्फरपुर : इंटर के परीक्षा परिणाम में भारी गिरावट के बाद भी मुजफ्फरपुर लगातार दूसरे साल विज्ञान वर्ग में पूरे राज्य में दूसरे स्थान पर है. बिहार में औसत 30.11% विज्ञान के परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि जिले के 44% परीक्षार्थियों को सफलता मिली है. इस साल सबसे अधिक 51% रिजल्ट देकर पूर्वी चंपारण टॉप पर है, जबकि वर्ष 2016 में बिहार की राजधानी पटना ने शीर्ष पर अपनी जगह सुरक्षित रखी थी. पिछले साल साइंस ग्रुप में 84.26% परीक्षार्थी सफल हुए थे.
जिले में मेडिकल व इंजीनियरिंग संस्थान होने के चलते यहां के विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति लगाव शुरू से रहा है. वैसे भी यहां के वैज्ञानिक स्व दुर्गा प्रसाद ने अपनी उपलब्धियों से राष्ट्रीय फलक पर मुजफ्फरपुर सहित पूरे बिहार का नाम रौशन किया है. इन्हीं परंपराओं को कायम रखते हुए मेधावियों ने पिछले कई सालों से लगातार जिले का गौरव बढ़ाया है. इस साल बिहार बोर्ड के इंटर का रिजल्ट काफी खराब होने के कारण कोई स्कूल या कॉलेज शाबासी लेने की स्थिति में नहीं है, फिर भी मुजफ्फरपुर ने पूर्वी चंपारण के बाद सबसे अच्छा रिजल्ट दिया है. जिले में साइंस वर्ग में 13295 परीक्षार्थियों का नामांकन था. इसमें 10087 छात्र व 3208 छात्राएं थीं.
हालांकि इसमें 11954 ने ही परीक्षा दी और 5252 उत्तीर्ण हुए है. 17% को प्रथम श्रेणी का अंक मिला है. 1991 परीक्षार्थियों को प्रथम श्रेणी, 3186 को द्वितीय श्रेणी व केवल 75 को तृतीय श्रेणी मिला है.