दो दिनों बाद तेज हवा के साथ होगी बारिश
मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के सभी जिलों में अगले दो-तीन दिनों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है. कुछ स्थानों पर हल्की, तो कुछ जगहों पर मध्यम बारिश होगी. विभाग विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान 33-36 डिग्री व न्यूनतम 23-25 डिग्री तक रहने का अनुमान है. औसतन 15-18 […]
मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के सभी जिलों में अगले दो-तीन दिनों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है. कुछ स्थानों पर हल्की, तो कुछ जगहों पर मध्यम बारिश होगी. विभाग विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान 33-36 डिग्री व न्यूनतम 23-25 डिग्री तक रहने का अनुमान है. औसतन 15-18 किलोमीटर की रफ्तार से पूरवा हवा चलेगी. मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.5 व न्यूनतम 25.5 डिग्री दर्ज किया गया.
इधर, अच्छी बारिश की संभावना को देखते हुए खेती के लिए अनुकूल समय है. धान का बिचड़ा गिराया जा सकता है. खरीफ मक्का की बुआई के लिए बेहतर समय है. किसान हरी खाद के लिए सनई व ढैंचा की बुआई कर सकते हैं.