रद्द पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू
मुजफ्फरपुर. जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर चल रहे एप्रॅन निर्माण के कारण रद्द मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर सवारी ट्रेन (55239/55240) व मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्रा सवारी ट्रेन (63267/63268) का परिचालन मंगलवार से शुरू हो गया. इसके अलावा बरौनी से सियालदह तक चलनेवाली मुजफ्फरपुर-सियालहद ट्रेन का परिचालन भी जंकशन से शुरू हो गया है. बता दें कि एप्रॅन निर्माण के कारण […]
मुजफ्फरपुर. जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर चल रहे एप्रॅन निर्माण के कारण रद्द मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर सवारी ट्रेन (55239/55240) व मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्रा सवारी ट्रेन (63267/63268) का परिचालन मंगलवार से शुरू हो गया. इसके अलावा बरौनी से सियालदह तक चलनेवाली मुजफ्फरपुर-सियालहद ट्रेन का परिचालन भी जंकशन से शुरू हो गया है.
बता दें कि एप्रॅन निर्माण के कारण मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर ट्रेन को रद्द कर दिया गया था. जबकि, पाटलिपुत्रा एवं सियालदह के बीच चलनेवाले ट्रेनों को परिचालन तुर्की एवं बरौनी स्टेशन से करने का फैसला लिया गया था.