मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा के कन्हौली श्रीरामपुर मोहल्ले से अपहृत छात्रा सोनाली का तीन दिनों बाद भी सुराग नहीं मिला है. हालांकि पुलिस उसकी बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी और छानबीन कर रही है. अपहृता की बरामदगी के लिए मंगलवार को कन्हौली से लेकर रोहुआ इलाके में छापेमारी की गयी. पेंटर अशोक पासवान सहित चार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. इस केस के मॉनिटरिंग कर रहे नगर डीएसपी आशीष आनंद ने छात्रा के कोचिंग व स्कूल के शिक्षकों से भी इस मामले में पूछताछ की.
चार लोगों से हो रही पूछताछ :सोनाली अपहरण कांड में पुलिस ने उसके घर में काम करनेवाले बढ़ई सुनील, पेंटर सुड्डू सहित आधा दर्जन लोगों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. मंगलवार को पुलिस ने उसके घर में पेंटर का काम करनेवाले अशोक पासवान सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है.
अपहृता मिठनपुरा के जिस कोचिंग संस्थान में पढ़ती थी, नगर डीएसपी ने मंगलवार को उक्त कोचिंग संस्थान में पहुंच कर वहां के शिक्षक व कर्मचारियों से पूछताछ की. इधर, मंगलवार को भी अपनी अपहृत बच्ची की बरामदगी के लिए उसके परिजन मिठनपुरा थाना से लेकर पुलिस के वरीय अधिकारियों के यहां चक्कर लगाते रहे थे.
सुराग ढूंढ़ने में जुटा है पुलिस का साइबर सेल
कन्हौली श्रीरामपुर मोहल्ले से गायब छात्रा सोनाली की बरामदगी के लिए पुलिस पटना के साइबर सेल से सहयोग ले रही है. शनिवार को उसके अपहृत होने के बाद पुलिस वैज्ञानिक तरीके से इस मामले की जांच में लगी थी. इसके लिए अपहृता सहित मोहल्ले के करीब 25 मोबाइल नंबरों का कॉल डिटेल निकालने के बाद भी पुलिस को जब कोई सुराग हाथ नहीं लगा, तो अब इंटरनेट कॉल सहित व्हाट्स एप व फेसबुक मैसेज से सुराग लगाने की कवायद शुरू कर दी गयी है.