सुबह से शुरू हो जाता इबादत का दौर
मुजफ्फरपुर : बरकतों के महीना रमजान के मौके पर लोग सुबह-शाम अल्लाह की इबादत कर रहे हैं. सुबह सेहरी के साथ ही इबादत का दौर शुरू हो जाता है. शाम में इफ्तार व तरावीह के बाद लोग नमाज पढ़ रहे हैं व कुरान शरीफ की तिलावत कर रहे हैं. पाक महीने में रोजा रखने वाला […]
अल्लाह ने जिन पर रोजा फर्ज किया है, वे पूरी ईमानदारी के साथ रोजा के बनाये गये नियमों का पालन कर रहे हैं. रोजा के मौके पर शहर में देर रात तक चहल-पहल दिख रही है. शहर के कई मोहल्लों में रात के वक्त का पता नहीं चलता. शहर के पक्की सराय, इस्लामपुर, सदपुरा, मेंहदीहसन चौक, ब्रह्मपुरा सहित कई मोहल्लों में दिन ढलने के साथ ही रौनक दिखने लगती है.
यहां तक सेवइयों के स्टॉल पर लोगों का तांता लग रहा है. लखनऊ व कोलकाता से आयी सेवइयों के अलावा स्थानीय सेवइयों की भी मांग अधिक है. रोजेदार अन्य जरूरी सामानों की खरीद में जुटे हुए हैं. लगभग सभी घरों में पूरे उत्साह से रोजा की खरीदारी चल रही है. तरावीह पढ़ने के बाद खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है. चौराहों पर चाय-पान की दुकानों में भी देर रात लोगों का जमावड़ा लगा रहता है. इस दौरान देश-दुनियों के साथ ही रमजान माह में रोजा कैसे रखें, नियमों का पालन कैसे करें, इस पर विशेष चर्चा हो रही है.