वीडियो वायरल में आठ पर प्राथमिकी दर्ज

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना के संगमघाट रेलवे पुल पर निजी स्कूल के छात्र-छात्रा से मारपीट कर छेड़खानी के मामले में थानाध्यक्ष विजय कुमार के बयान पर तीन नामजद सहित आठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. महिला थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी को मामले का आइओ बनाया गया है. पुलिस ने हीरा सहनी, नवल सहनी व ज्योति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2017 9:49 AM
मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना के संगमघाट रेलवे पुल पर निजी स्कूल के छात्र-छात्रा से मारपीट कर छेड़खानी के मामले में थानाध्यक्ष विजय कुमार के बयान पर तीन नामजद सहित आठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. महिला थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी को मामले का आइओ बनाया गया है. पुलिस ने हीरा सहनी, नवल सहनी व ज्योति सहनी को नामजद किया है.

पुलिस स्कूली छात्रा व छात्र की पहचान में जुटी है. अबतक यह नहीं पता चल पाया है कि दोनों किस स्कूल के छात्र थे. गरमी छुट्टी को लेकर स्कूल बंद हाेने से भी पुलिस को अनुसंधान में परेशानी हो रही है.


थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर बुधवार को मामले की छानबीन की गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि 25 मई की घटना है. दोनों को पुल पर देख मारपीट कर गाली-गलौज किया गया था. उसी दिन फेसबुक के माध्यम से वीडियो वायरल कर दी गयी थी. एक मिनट 11 सेकेंड के वीडियो में वहां पहुंचे पांच-सात लाेग दोनों से मारपीट कर रहे हैं. छात्रा उनसे साथी के पीछे छिप कर बचती नजर आ रही है. छात्र बार-बार सॉरी बोल रहा है. उसे पुल पर आने को लेकर चेतावनी दी जा रही थी. मारपीट करने वालों में से एक दोनों के साथ मारपीट का वीडिओ बना रहा था. वीडियो में छात्र रूमाल से चेहरा ढंक कर छिपना चाह रहा था. बता दें कि प्रभात खबर ने 26 मई के अंक में इस खबर को प्रकाशित किया था.

Next Article

Exit mobile version