सकरा पहुंचे डीएम, ली योजनाओं की जानकारी
नीरा बिक्री केंद्र, जलमीनार व सड़क निर्माण का निरीक्षण सकरा : एम धर्मेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार को सकरा प्रखंड व अंचल कार्यालय चंदनपट्टी गांव में नीरा बिक्री केंद्र, दुबहां गांव में नव निर्मित जलमीनार व डिहुली गांव में मनरेगा से सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. डीएम ने नीरा बिक्री केंद्र पर कुव्यवस्था देख […]
नीरा बिक्री केंद्र, जलमीनार व सड़क निर्माण का निरीक्षण
सकरा : एम धर्मेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार को सकरा प्रखंड व अंचल कार्यालय चंदनपट्टी गांव में नीरा बिक्री केंद्र, दुबहां गांव में नव निर्मित जलमीनार व डिहुली गांव में मनरेगा से सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. डीएम ने नीरा बिक्री केंद्र पर कुव्यवस्था देख नाराजगी जाहिर की. केंद्र के संचालक से पूछताछ की. अधिकारी को नीरा बिक्री केंद्र की देखरेख करने का आदेश दिया.
निरीक्षण के दौरान डीएम ने दुबहा गांव में पेयजल के लिए पीएचईडी विभाग द्वारा लगाए गए जलमीनार का निरीक्षण किया. वहां उपस्थित कार्यपालक अभियंता सुधेश्वर प्रसाद यादव से पूछताछ की. पंचायत के मुखिया अशोक सिंह से पेयजल आपूर्ति की जानकारी ली. डीएम ने पंप चलने की अवधि, पंप का संचालन, बिजली की स्थिति, पेयजल आपूर्ति, घरों में पानी कनेक्शन आदि की जानकारी ली. उन्होंने सभी घरों में पेयजल कनेक्शन निःशुल्क देने का आदेश दिया.
कनीय अभियंता को प्रखंड मुख्यालय में रहने का आदेश दिया. सरमस्तपुर पंचायत के मुखिया प्रमोद गुप्ता ने सरमस्तपुर में जलमीनार में कम पावर का मोटर लगने से पानी कम देने की शिकायत की. इस पर डीएम ने अधिक पावर का मोटर लगवाने का आदेश दिया. प्रमुख पति मो नूर आलम ने प्रखंड मुख्यालय में बने जलमीनार से रेलवे लाईन पार कर दक्षिण तरफ कनेक्शन देने की मांग की. डीएम ने इस पर कार्यपालक अभियंता को कार्रवाई के लिए कहा.
उपप्रमुख मदन प्रसाद सिंह ने पंचायत समिति के मद में प्राप्त जल नल की राशि खर्च करने की मांग की. डीएम ने इस पर विचार कर निर्देश देने की बात कही. डीएम ने पीएचइडी के पंप के क्षेत्र के वाद पंचायत के माध्यम से जल नल योजना पर काम कराने की बात कही.
डीएम ने डिहुली गांव में मनरेगा से बनाये गये सड़क का भी निरीक्षण किया. वहां उन्होंने योजनाओं के बारे में जानकारी ली. डीएम ने प्रखंड मुख्यालय में निरीक्षण के दौरान रोकड़ पंजी योजना पंजी एसी डीसी बिल डीजल अनुदान वितरण इंदिरा आवास योजना आदि का निरीक्षण किया. अंचल कार्यालय में भी डीएम ने आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान डीपीआरओ नागेंद्र प्रसाद गुप्ता, एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार, प्रखंड प्रमुख मुमताज बेगम, पूर्व प्रमुख अनिल राम, बीडीओ राहुल कुमार, सीओ अजित कुमार, पीएचईडी के कनीय अभियंता ब्रज बिहारी पासवान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
एनडीआरएफ के सदस्यों ने ली बाढ़ पूर्व बचाव की जानकारी. औराई. स्थानीय मध्य विद्यालय हिन्दी में एनडीआरएफ टीम के सदस्यों ने गुरुवार को बाढ़ पूर्व तैयारी और बाढ़ से पूर्व समुदाय को तैयार करना, सर्पदंश से बचाव की जानकारी, ब्लड कंट्रोल व डूबते व्यक्ति को बचाने समेत कई बिंदुओं पर उपस्थित लोगों को मॉक ड्रील से जानकारी दी. एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर फिरोज अहमद ने बताया कि एनडीआरएफ आपदा आने से पहले, आपदा के समय एवं आपदा के उपरांत बाढ़ से बचाव व आपातकालीन स्थिति में जनसमुदाय को मदद करते हैं.