17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनगणना में हजार पुरुष पर नौ सौ महिलाएं, वोटर लिस्ट में 868

एक से 31 जुलाई तक अभियान में आंकड़ों में होगा सुधार मुजफ्फरपुर : योग्य होने के बावजूद मतदाता सूची में अबतक नाम जुड़वाने से वंचित रह गये लोगों के लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने एक जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाने का फैसला लिया है. इसमें मुख्य फोकस 18 से 19 आयुवर्ग के […]

एक से 31 जुलाई तक अभियान में आंकड़ों में होगा सुधार

मुजफ्फरपुर : योग्य होने के बावजूद मतदाता सूची में अबतक नाम जुड़वाने से वंचित रह गये लोगों के लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने एक जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाने का फैसला लिया है. इसमें मुख्य फोकस 18 से 19 आयुवर्ग के युवाओं पर रहेगा, खासकर महिलाओं पर. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जिले में 18 से 19 आयुवर्ग के युवाओं की कुल संख्या एक लाख 93 हजार 794 है. जबकि एक जनवरी, 2017 को जो वोटर लिस्ट प्रकाशित हुआ है, उसमें इस आयुवर्ग के वोटरों की संख्या महज 22 हजार 790 है. यानी उम्रसीमा पार होने के बावजूद एक लाख 71 हजार 04 युवा ऐसे हैं, जिनका नाम वोटर लिस्ट में नाम नहीं जुड़ा है.
इसी तरह, वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, जिले में प्रत्येक एक हजार पुरुष पर महिलाओं की संख्या 900 है. वहीं मतदाता सूची की बात करें, तो इसमें प्रत्येक एक हजार पुरुष मतदाता पर 868 महिला मतदाता हैं. चार विधानसभा क्षेत्र में तो यह आंकड़ा जिले के कुछ आंकड़े से भी कम है. औराई विधानसभा क्षेत्र में 1000 पुरुष पर 859 महिला, मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र में 1000 पुरुष पर 861 महिला, कांटी
विधानसभा क्षेत्र में 1000 पुरुष पर 851 महिला व साहेबगंज में 1000 पुरुष पर 853 महिला मतदाता ही हैं. प्रशासन का लक्ष्य विशेष अभियान के दौरान इसे सुधार कर अबतक के सबसे उच्चतम स्तर तक ले जाना है. 18 से 19 वर्ष आयुवर्ग के युवाओं को वोटर बनाने व वोटरों के जेंडर रेशियो में महिलाओं की संख्या बढ़ाने के लिए प्रशासन ने विशेष रणनीति तैयार की है.
डीएम धर्मेंद्र सिंह ने गुरुवार को बताया कि इसके लिए बूथ स्तर पर वोटरों का रिकॉर्ड तैयार किया जायेगा. इस काम में बीएलओ के साथ-साथ टोला सेवक, प्रेरक, आंगनबाड़ी सेविकाओं की भी सेवा ली जायेगी. उसके आधार पर नये वोटर बनाने के लिए अभियान चलाया जायेगा. बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्येक घर में जाकर योग्य युवाओं से फॉर्म-छह भरवायेंगे.
स्कूल व कॉलेजों में भी इसके लिए विशेष कैंप लगाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रखंड में सबसे बेहतर काम करने वाले दो बीएलओ को प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जायेगा. विशेष अभियान के दौरान बीडीओ एइआर व जिलास्तरीय अधिकारी को इआरओ बनाया जायेगा.
मृत्यु रजिस्टर से मिलान कर डिलीट होगा नाम
विशेष अभियान के दौरान सिर्फ नये लोगों का नाम ही नहीं जुड़ेगा, नाम में सुधार व डिलीट के लिए भी आवेदन लिया जायेगा. डीएम ने बताया कि प्राय: मतदाता सूची में मृत व्यक्तियों के नाम शामिल होने की शिकायतें मिलती हैं. इसे देखते हुए तय हुआ है कि मृत्यु रजिस्टर से मिलान कर मृत व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से डिलीट किये जायेंगे. विशेष अभियान के दौरान आठ व 22 जुलाई को विशेष कैंप लगाया जायेगा. उस दिन सभी बीएलओ अपने-अपने संबंधित बूथों पर बैठेंगे व नाम जुड़वाने, सुधरवाने व डिलीट करने के लिए आवेदन स्वीकार करेंगे.
ऑनलाइन आवेदन में अब स्वयं उपस्थित होना जरूरी नहीं
डीएम धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जो युवा बाहर रह कर पढ़ाई करते हैं या नौकरी करते हैं, वे वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस बार ऑनलाइन आवेदनों के निष्पादन की प्रक्रिया सरल कर दी गयी है. पहले ऑनलाइन आवेदन करने पर उसे डाउनलोड किया जाता था. फिर आवेदक को स्वयं इआरओ के सामने उपस्थित होना पड़ता था. अब ऑनलाइन आवेदन आने पर निर्वाचन कार्यालय के कर्मी उसे डाउनलोड करेंगे. फिर संबंधित क्षेत्र के बीएलओ के माध्यम से उस आवेदन का सत्यापन किया जायेगा. आवेदन सही पाये जाने पर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
विशेष अभियान के दौरान सक्रिय रहेगा जिला कंट्रोल रूम :
दूरभाष नंबर : 0621-2212497
चार विस क्षेत्रों में यह अनुपात और कम
18-19 वर्ष आयुवर्ग के 1.71 लाख युवाओं का
अबतक नहीं जुड़ा है मतदाता सूची में नाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें