नाले के पानी से गाड़ा जा रहा सबमर्सिबल
मुजफ्फरपुर : शहर में जल संकट की स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लोगों सबमर्सिबल गाड़ने के लिए नाले के पानी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. खबड़ा रोड पानी टंकी के निकट रिटायर्ड शिक्षक सुनील कुमार मिश्रा के घर यह काम हो रहा है. इस मोहल्ले में बैंकर उपेंद्र ठाकुर, […]
मुजफ्फरपुर : शहर में जल संकट की स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लोगों सबमर्सिबल गाड़ने के लिए नाले के पानी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. खबड़ा रोड पानी टंकी के निकट रिटायर्ड शिक्षक सुनील कुमार मिश्रा के घर यह काम हो रहा है. इस मोहल्ले में बैंकर उपेंद्र ठाकुर, किसान महेश नंदन सिंह के यहां भी नाले के पानी से सबमर्सिबल लगाया जा चुका है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने 28 के पार्षद राजीव कुमार पंकू व 29 की पार्षद रंजू सिन्हा से भी पानी के लिए गुहार लगायी, लेकिन कही से पानी की व्यवस्था नहीं की गयी तो अंत में हारकर लोगों को मजबूरन
यह रास्ता अपनाना पड़ा. सप्लाई के पाइप लाइन में
जगह-जगह लिकेज होने के कारण नलके से गंदा पानी आता है. जिस कारण हेपेटाइटिस,
मलेरिया, फलेरिया जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती है. लेकिन नगर निगम की नींद नहीं खुल रही है. इस मामले में पार्षद राजीव कुमार पंकू व रंजू सिन्हा ने बताया कि किसी ने उनसे इस संबंध में कोई संपर्क नहीं किया. पानी के लिए निगम में आवेदन देना होता है और शुल्क जमा होता है जिसके बाद पानी मुहैया हो जाता है. इसमें जहां मदद की जरूरत होती हम करते. जर्जर पाइप लाइन को दुरुस्त करने को लेकर नये बोर्ड के गठन के बाद शीघ्र कार्रवाई की जायेगी.