नगर सचिव के माध्यम से उपलब्ध कराएं संचिका

मुजफ्फरपुर : नगर निगम में समय पर कार्य निष्पादन को लेकर नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने कुछ विभाग के काम का दायित्व नगर सचिव अवधेश आनंद को सौंपा है. इनमें जलकार्य, विकास शाखा, सात निश्चय, शहर की साफ सफाई, सेग्रिगेशन, बहलखाना से संबंधित काम शामिल हैं. साथ ही संबंधित शाखा प्रभारी को निर्देश दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2017 3:56 AM

मुजफ्फरपुर : नगर निगम में समय पर कार्य निष्पादन को लेकर नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने कुछ विभाग के काम का दायित्व नगर सचिव अवधेश आनंद को सौंपा है. इनमें जलकार्य, विकास शाखा, सात निश्चय, शहर की साफ सफाई,

सेग्रिगेशन, बहलखाना से संबंधित काम शामिल हैं. साथ ही संबंधित शाखा प्रभारी को निर्देश दिया है कि वे अपनी शाखा से संबंधित संचिका नगर सचिव के माध्यम से ही उपलब्ध कराएं. नगर निगम में
नगर आयुक्त के अतिरिक्त तीन अपर नगर आयुक्त व एक नगर सचिव का पद सृजित है,
लेकिन अबतक अपर नगर आयुक्त का पदस्थापन नहीं हुआ है. इस कारण उन्हें सभी काम का निष्पादन करना पड़ रहा है. वरीय उप-समाहर्ता अवधेश आनंद को अपने काम के अतिरिक्त नगर सचिव के पद पर प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Next Article

Exit mobile version