दुकानदारों को धमकी देने में तीन पर प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर : कल्याणी मछली मंडी को खाली करने के लिए दुकानदारों को प्रॉपर्टी डीलरों की ओर से दी गयी धमकी मामले में गुरुवार को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज हो गयी. यह प्राथमिकी एसएसपी विवेक कुमार के निर्देश पर दर्ज की गयी है. बुधवार की शाम कल्याणी मछली मंडी के दुकानदारों को धमकी दी गयी […]
मुजफ्फरपुर : कल्याणी मछली मंडी को खाली करने के लिए दुकानदारों को प्रॉपर्टी डीलरों की ओर से दी गयी धमकी मामले में गुरुवार को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज हो गयी. यह प्राथमिकी एसएसपी विवेक कुमार के निर्देश पर दर्ज की गयी है. बुधवार की शाम कल्याणी मछली मंडी के दुकानदारों को धमकी दी गयी थी. घटना के बाद दो दर्जन से भी अधिक दुकानदार नगर थाना पहुंच सुरक्षा की गुहार लगाते हुए धमकी देनेवालों के विरुद्ध आवेदन दिया था.
उक्त आवेदन के आलोक में प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े अरुण कुमार साह, मिठनपुरा के विजेंद्र कुमार और गन्नीपुर के नीरज कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया है. इस मामले में एक पुलिस को एक अन्य आवेदन मिला है. उक्त आवेदन के आधार पर प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े एक पूर्व मेयर समेत चार अन्य की भूमिका की भी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है.