पुलिस पर भी लगाया रिश्वत मांगने का आरोप
नशे में हंगामा करते युवक को भेजा जेल मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के जगन्नाथ पताही स्थित एक कंप्यूटर कोचिंग के समीप अहले सुबह शराब के नशे में हंगामा कर रहें युवक को पुलिस ने पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से शराब की एक बोतल भी बरामद हुई. थाने पर ब्रेथ एनालाइजर मशीन […]
नशे में हंगामा करते युवक को भेजा जेल
मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के जगन्नाथ पताही स्थित एक कंप्यूटर कोचिंग के समीप अहले सुबह शराब के नशे में हंगामा कर रहें युवक को पुलिस ने पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से शराब की एक बोतल भी बरामद हुई. थाने पर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करने पर उसके शराब पीने की पुष्टि हुई तो न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
सदर पुलिस को गुरुवार सुबह करीब 05 बजे जगन्नाथ पताही में एक युवक शराब के शराब के नशे में हंगामा करने की सूचना मिली थी. सूचना पर जमादार तेज नारायण सिंह मौके पर पहुंचे और युवक को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी शुरू की तो उसके पास से शराब की बाेतल मिली, जिसमें करीब 50 एमएल शराब था.पूछताछ में उक्त युवक ने अपना नाम धर्मदेव ठाकुर बताया. जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि होने पर गिरफ्तार धर्म देव ठाकुर के खिलाफ जमादार टीएन सिंह के बयान पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.