शराब की सूचना देने पर घर फूंका, जांच का आदेश

दुस्साहस. सरैया के पीड़ित मिले डीआइजी से, लगायी गुहार मुजफ्फरपुर : उत्पाद विभाग को सूचना देकर शराब पकड़वाने वाले बुजुर्ग से बौखलाये शराब माफियाओं ने उसके घर में आग लगा दिया. पीड़ित बुजुर्ग ने इस मामले की प्राथमिकी भी सरैया थाने के जैंतपुर ओपी में दर्ज करायी. लेकिन पुलिस उक्त शराब माफियाओं पर कार्रवाई के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2017 4:01 AM

दुस्साहस. सरैया के पीड़ित मिले डीआइजी से, लगायी गुहार

मुजफ्फरपुर : उत्पाद विभाग को सूचना देकर शराब पकड़वाने वाले बुजुर्ग से बौखलाये शराब माफियाओं ने उसके घर में आग लगा दिया. पीड़ित बुजुर्ग ने इस मामले की प्राथमिकी भी सरैया थाने के जैंतपुर ओपी में दर्ज करायी. लेकिन पुलिस उक्त शराब माफियाओं पर कार्रवाई के बजाय सूचनादाता को ही परेशान कर रहा है. इस मामले के पीड़ित गहिला निवासी राजेश्वर सिंह गुरुवार को डीआइजी को आवेदन देकर सुरक्षा और कार्रवाई की गुहार लगायी है.
साथ ही शराब माफियाओं के विरुद्ध दर्ज केस में कार्रवाई के लिए 20 हजार रिश्वत मांगने का आरोप भी पुलिस पदाधिकारी पर लगाया है. उसके शिकायती आवेदन को डीआइजी अनिल कुमार सिंह ने गंभीरता से लिया है. जांच का आदेश सरैया एसडीपीओ सह एएसपी डॉ. गौरव मंगला को दिया है.
एसएसपी कार्यालय पहुंचे पीड़ित राजेश्वर सिंह ने बताया कि तत्कालीन उत्पाद अधीक्षक अमित कुमार को सूचना देकर गांव के दो शराब माफियाओं को शराब के साथ पकड़वाया था. दोनों कुछ दिनों बाद जेल से छूट कर बाहर आये. बीते पांच मई की रात दोनों आरोपित उसके फूस के घर में आग लगा दी. अगले ही दिन छह मई को इस वारदात की प्राथमिकी सरैया थाने में दर्ज करा दी. पीड़ित ने आरोप लगाया कि आग लगाने वाले शराब माफियाओं पर कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस 20 हजार रुपये की मांग कर रही है.

Next Article

Exit mobile version