उमस वाली गरमी छुड़ा रही पसीना होगी बारिश
मुजफ्फरपुर : हवा में नमी की मात्रा बढ़ने से उमस वाली गरमी कहर बरपा रही है. दिन चढ़ते गरमी तेवर में आ जाती है. गुरुवार को सुबह से ही कुछ इसी तरह का मौसम था. दोपहर में उमस इतनी बढ़ गयी थी कि छांव में भी लोग पसीने से तर-ब-तर हो रहे थे. हालांकि, तापमान […]
मुजफ्फरपुर : हवा में नमी की मात्रा बढ़ने से उमस वाली गरमी कहर बरपा रही है. दिन चढ़ते गरमी तेवर में आ जाती है. गुरुवार को सुबह से ही कुछ इसी तरह का मौसम था. दोपहर में उमस इतनी बढ़ गयी थी कि छांव में भी लोग पसीने से तर-ब-तर हो रहे थे. हालांकि, तापमान में सिर्फ एक डिग्री की वृद्धि हुई है. अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री व न्यूनतम 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. शाम में आकाश में बादल छाने और हवा चलने से कुछ राहत मिली. इधर, मौसम पूर्वानुमान में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है. कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने का अनुमान है.
मौसम विभाग ने इस साल अच्छी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. इस दौरान अधिकतम तापमान 33-36 डिग्री व न्यूनतम 23-25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. औसतन 15-18 किमी की रफ्तार से पूरवा हवा चलेगी. सापेक्ष आर्द्रता सुबह 80-85 प्रतिशत व दोपहर में 55-65 के बीच रहने का अनुमान है. बारिश की संभावना को देखते हुए खेती के लिए अनुकूल समय है. धान का बिछड़ा गिराया जा सकता है.
शाम में हवा चलने से मिली राहत
तेज आंधी के साथ बारिश व ओलावृष्टि की है संभावना