मीनापुर अंचल के इंस्पेक्टर पर दर्ज होगी प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर : मीनापुर अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर रमेश दत्त पांडेय व रिटायर गृहरक्षक विजय झा के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज होगी. मीनापुर के ही बहबल निवासी अनिता देवी ने उन पर घूस मांगने व इनकार करने पर डायन बताकर पिटाई करने का आरोप लगाया है. इस मामले में उन्होंने कोर्ट में परिवाद दायर किया […]
मुजफ्फरपुर : मीनापुर अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर रमेश दत्त पांडेय व रिटायर गृहरक्षक विजय झा के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज होगी. मीनापुर के ही बहबल निवासी अनिता देवी ने उन पर घूस मांगने व इनकार करने पर डायन बताकर पिटाई करने का आरोप लगाया है. इस मामले में उन्होंने कोर्ट में परिवाद दायर किया था. गुरुवार को सुनवाई के बाद सीजेएम कोर्ट ने मीनापुर थानाध्यक्ष को उन दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.
अनिता कुमारी के अनुसार, ग्रामीण ललन दास ने उन पर उनके परिवारवालों पर झूठा मुकदमा दायर किया था. मामले की जांच की जिम्मेदारी पुलिस इंस्पेक्टर रमेशदत्त पांडेय को मिली. एक दिन सेवानिवृत्त गृहरक्षक विजय झा उनके घर पहुंचे व इंस्पेक्टर से मिलने को कहा. 30 मई को वह आरोपित इंस्पेक्टर से मिलने थाने गयी. वहां उनसे 25 हजार रुपये की डिमांड की गयी. इनकार करने पर उन्हें व उनकी गोतनी के साथ गाली-गलौज करने लगे. उन्हें डायन बताते हुए पूरे परिवार को पहले से दर्ज केस में बर्बाद करने की धमकी दी. घटना में उनकी गोतनी घायल भी हुई, जिसका इलाज एसकेएमसीएच में हुआ.