रिटायर्ड शिक्षक के घर से पांच लाख की चोरी

मिठनपुरा के चकबासु मुहल्ला की घटना श्राद्धकर्म में शामिल होने गांव गये थे गृहस्वामी मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के चकवासू मुहल्ले में रिटायर्ड शिक्षक रामचंद्र प्रसाद के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया है. घर का ताला तोड़ नकदी सहित पांच लाख से भी अधिक की संपत्ति चोरी कर ली है. घटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2017 4:03 AM

मिठनपुरा के चकबासु मुहल्ला की घटना

श्राद्धकर्म में शामिल होने गांव गये थे गृहस्वामी
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के चकवासू मुहल्ले में रिटायर्ड शिक्षक रामचंद्र प्रसाद के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया है. घर का ताला तोड़ नकदी सहित पांच लाख से भी अधिक की संपत्ति चोरी कर ली है. घटना के समय वे यहां नहीं थे. रामचंद्र प्रसाद के पुत्र राजेश मोटर पार्टस के व्यवसायी हैं. अहियापुर में उनकी दुकान है.
शहर के चकबासू मुहल्ला निवासी रिटायर्ड शिक्षक रामचंद्र महतो का मूल गांव तुर्की के खरारू गांव है. तीन दिन पहले वे अपने गांव एक श्राद्ध कर्म में शामिल होने गये थे. इसी बीच उनके घर के मेन गेट का ताला तोड़ चोर प्रवेश कर गये. इसकी भनक पड़ोसियों तक को नहीं लग सकी. इस वजह से आराम से घर में रखे स्टोरवेल,आलमारी सहित अन्य जगहों पर लगे ताले को तोड़ पचास हजार नकदी,जेवर,कीमती कपड़ा सहित करीब पांच लाख से भी अधिक सामान की चोरी कर पीछे के रास्ते से निकल गये. गुरुवार की देर शाम गांव से आने के बाद ताला टूटा देख उन्हें चोरी की जानकारी हुई. मिठनपुरा पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस उनके घर पहुंच छानबीन की है. हालांकि इस संबंध में पुलिस को किसी तरह का सुराग नहीं मिल पाया है.

Next Article

Exit mobile version