बोचहां में जुलाई से शुरू होगा टीकाकरण
बोचहां: प्रतिनिधि बाल मृत्युदर में कमी लाने के उद्देश्य से टीकाकरण अभियान में पीसीवी वैक्सीन को शामिल किया गया है. जिले में इसकी शुरुआत जुलाई माह से होगी. इसको लेकर अभी से ही एएनएम आशा एवं आंगनवाडी सेविकाओं को जानकारी दी जा रही है. यह बातें शुक्रवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय में आयोजित प्रशिक्षण […]
बोचहां: प्रतिनिधि बाल मृत्युदर में कमी लाने के उद्देश्य से टीकाकरण अभियान में पीसीवी वैक्सीन को शामिल किया गया है. जिले में इसकी शुरुआत जुलाई माह से होगी. इसको लेकर अभी से ही एएनएम आशा एवं आंगनवाडी सेविकाओं को जानकारी दी जा रही है.
यह बातें शुक्रवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अवधेश कुमार ने आगनबाडी सेविकाओं से कहीं.उन्होंने कहा कि बच्चों में निमोनिया व डायरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम को लेकर देश के तीन राज्यों के चिन्हित जिलों में पीसीवी वैक्सीन की शुरूआत की गई है. इसमें बिहार का मुजफ्फरपुर जिला भी शामिल है. आंकड़ों के मुताबिक निमोनिया व डायरिया के कारण 16 प्रतिशत बच्चों की मौत होती है.