छेड़खानी का विरोध करनेवालों पर छात्रों ने किया जानलेवा हमला
मुजफ्फरपुर : एमआइटी के छात्रों ने शनिवार को सोडा गोदाम माेहल्ले में छेड़खानी का विरोध करनेवाले स्थानीय लोगाें पर चाकू से जानलेवा हमला किया. हमले में मोहल्ले के मो नजीर व मो शाहजाद जख्मी हो गये. जिस समय छात्रों ने लोगों पर हमला किया ठीक उसी समय कार्रवाई के लिए एमआइटी के अंदर अनुशासन समिति […]
मुजफ्फरपुर : एमआइटी के छात्रों ने शनिवार को सोडा गोदाम माेहल्ले में छेड़खानी का विरोध करनेवाले स्थानीय लोगाें पर चाकू से जानलेवा हमला किया. हमले में मोहल्ले के मो नजीर व मो शाहजाद जख्मी हो गये. जिस समय छात्रों ने लोगों पर हमला किया ठीक उसी समय कार्रवाई के लिए एमआइटी के अंदर अनुशासन समिति की बैठक चल रही थी.
हमले की घटना की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली, उन्होंने तत्काल छात्रों को घेर लिया. बाहर लगी बाइक व साइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया. स्थानीय लोगों के आक्रोश
छात्रों ने छेड़खानी…
ssको देख छात्रों ने खुद को रविंद्र ठाकुर के लॉज में बंद कर लिया. सूचना मिलते ही नगर डीएसपी आशीष आनंद व एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस को छात्रों को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस मामले में मो नजीर ने एमआइटी छात्र दरभंगा निवासी आसिफ, पटना निवासी शानू व रविंद्र ठाकुर सहित दस अज्ञात के खिलाफ ब्रह्मपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.देर शाम एक दर्जन छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
सोडा गोदाम मोहल्ले में एमआइटी के छात्रों ने िदया घटना को अंजाम
तीन नामजद सहित 10 अज्ञात पर दर्ज करायी प्राथमिकी
पुलिस ने एक दर्जन छात्र व लॉज मालिक को हिरासत में लिया
डीएसपी व एसडीओ के पहुंचने पर शांत हुआ मामला
लोगों ने जाम की सड़क
घायल से पूछताछ करते एडीओ पूर्वी सुनील कुमार व डीएसपी.