13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार किसानों से मांग रही बागवानी का प्लान

मुजफ्फरपुर : कृषि विभाग वर्ष 2017-22 का रोड मैप बना रहा है. इसके लिए सरकार को कृषि, बागवानी व मत्स्य पालन जैसे क्षेत्रों से सुझाव व प्लान की जरूरत है. किसानों के पास नये प्रयोग से जुड़े कुछ बेहतर जानकारी हो तो वे लिखित रूप से कृषि विभाग को दे सकते हैं. किसानों का प्लान […]

मुजफ्फरपुर : कृषि विभाग वर्ष 2017-22 का रोड मैप बना रहा है. इसके लिए सरकार को कृषि, बागवानी व मत्स्य पालन जैसे क्षेत्रों से सुझाव व प्लान की जरूरत है. किसानों के पास नये प्रयोग से जुड़े कुछ बेहतर जानकारी हो तो वे लिखित रूप से कृषि विभाग को दे सकते हैं. किसानों का प्लान सीएम नीतीश कुमार खुद सुनेंगे, समझेंगे व उनसे विमर्श करेंगे.

इसके बाद जिनका सुझाव बेहतर होगा, सीएम उनके प्लान को कृषि रोड मैप 2017-17 के लिए शामिल करेंगे. इसके लिए कृषि विभाग इसी महीने पटना में किसान समागम का आयोजन करेगा. समागम तक किसानों को ले जाने और उनके गांव तक पहुंचाने का दायित्व भी विभागीय अधिकारियों को सौंपा गया है.

रोड मैप में शामिल होंगे पांच विभाग : कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार ने कृषि विभाग, पशुपालन व मत्स्य संसाधन विभाग, पर्यावरण व वन विभाग, सहकारिता विभाग व गन्ना उद्योग विभाग के अधिकारियों को पत्र भेजकर इस क्षेत्र से जुड़े अच्छे व नये-नये प्रयोग करनेवाले किसानों के नाम मांगे गये हैं. किसानों को पटना आने- जाने की व्यवस्था आत्मा की ओर से की जायेगी.
मंच से किसान रखेंगे प्रयोग से जुड़ी जानकारी : आत्मा के पीडी देव नाथ साहू ने बताया कि अगले पांच वर्ष के लिए तैयार होनेवाले कृषि रोड मैप में नया क्या हो सकता है? अलग-अलग क्षेत्रों के किसानों से सुझाव व प्लान आमंत्रित किया गया है. बेहतर व प्रयोग में सफल किसानों को बोलने का मौका दिया जायेगा. किसान समागम में सीएम के साथ कृषि रोड मैप में शामिल विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
कृषि योजनाओं की जानकारी दें किसान सलाहकार : बंदरा. डीएओ विकास कुमार ने सभी कृषि सलाहकारों को पंचायत मुख्यालय में रहकर ग्रामीणों व किसानों के बीच कृषि योजनाओं की जानकारी और योजना लाभांश उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. शनिवार को प्रखंड मुख्यालय मेंआयोजित खरीफ महोत्सव में किसानों व प्रतिनिधियों के विरोध को देखते हुए यह निर्देश दिया है. कहा कि लापरवाही बरतने वाले कृषि सलाहकारों व समन्वयकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
कृषि योजनाओं की दी जानकारी: बोचहां. प्रखंड के बसौली हिम्मत सिंह गांव में रविवार को किसान विकास मोर्चा के बैनर तले बैठक आयोजित की गयी. बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया. किसान सलाहकार दिलीप जायसवाल ने किसानों को धान की फसल में मिलने वाली योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसानों के लिये अनेक कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं. मौके पर किसान विकास मोर्चा के अध्यक्ष रामएकबाल सिंह, टुन्ना झा, संजीव कुमार, अर्जुन यादव, अनिल यादव, बबलू कुमार, श्री प्रसाद यादव, रामबाबू राय, जगत राज, कपल बैठा आदि मौजूद थे.
वर्ष 2017-22 का कृषि रोड
मैप बना रही सरकार
कृषि व बागवानी क्षेत्र से जुड़े नये प्रयोग को सुनेंगे मुख्यमंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें