बूढी गंडक नदी में डूब कर किशोर की मौत

मुशहरी : थाना क्षेत्र के रजवाड़ाडीह गांव में रविवार सुबह करीब नौ बजे बूढी गंडक नदी में डूबने से एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी. किशोर को डूबते देख नदी में नहा रहे बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद उसके परिजन व ग्रामीण दौड़े. लोगों ने नदी में कूद कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 4:28 AM

मुशहरी : थाना क्षेत्र के रजवाड़ाडीह गांव में रविवार सुबह करीब नौ बजे बूढी गंडक नदी में डूबने से एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी. किशोर को डूबते देख नदी में नहा रहे बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद उसके परिजन व ग्रामीण दौड़े. लोगों ने नदी में कूद कर किशाेर की खोजबीन करने लगे. लेकिन कोई पता नहीं चला. बाद में जाल लगाकर किशोर का शव निकाला गया. किशोर की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के रौशनपुर निवासी भिखारी सहनी के पुत्र सुनील कुमार(11) के रूप में हुई है.

घटना के संबंध में भिखारी सहनी ने बताया कि वह अपने साले की शादी में सपरिवार रविवार की सुबह आठ बजे राजवाड़ाडीह में किशोरी सहनी के घर आये थे. उनका 11 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार बूढी गंडक नदी में नहाने चला गया. पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया. थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. भिखारी सहनी के बयान पर थाने में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version