ठगी का आरोप. मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी
Advertisement
मर्चेंट नेवी का कैप्टन बता 64 लाख रुपये की ठगी
ठगी का आरोप. मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी मुजफ्फरपुर : मर्चेंट नेवी का कैप्टन बता कर व्यवसाय के नाम पर 64 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में निरंजन कुमार सिंह व उनकी पत्नी बेबी देवी पर मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष विजय कुमार राय ने बताया कि दारोगा अमरजीत कुमार […]
मुजफ्फरपुर : मर्चेंट नेवी का कैप्टन बता कर व्यवसाय के नाम पर 64 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में निरंजन कुमार सिंह व उनकी पत्नी बेबी देवी पर मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष विजय कुमार राय ने बताया कि दारोगा अमरजीत कुमार को आइओ बनाया गया है. दोनों आरोपित सारण के तरैया थाना के डेवढी गांव के हैं. वर्तमान में पटना जिले के गर्दनीबाग के ढकनपुरा में रहते हैं. जानकारी के अनुसार, शशिरंजन मिठनपुरा थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी कॉलोनी में रहते हैं. वह मर्चेंट नेवी में चीफ ऑफिसर है. उनकी पत्नी व चाचा एक राइस मिल के निदेशक हैं.
बेला औद्यौगिक क्षेत्र में उन्हें जमीन का आवंटन भी है. पटना में मर्चेंट नेवी के ट्रेनिंग किये जाने के दौरान निरंजन से उनका परिचय हुआ था. उसने अपने को मर्चेंट नेवी का कैप्टन बताया. निरंजन कई कारोबार के बारे में चर्चा करते हुए वैशाली महुआ में राइस मिल होने की बात भी बतायी. उसने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को उसकी फर्म सामान की सप्लाइ करती है. उसने निरंजन को पार्टनर के हैसियत से फर्म में डेढ़ करोड़ रूपये निवेश का प्रस्ताव दिया. अच्छी आमदनी का लालच देकर अलग-अलग बैंक खातों से 64 लाख 15 हजार रुपये जमा करा लिया. जब उससे पार्टनर का डीड बनाने को कहा गया, तो उसने अप्रैल माह में एकरारनामा बना दिया, जिसमें पैसे लिये जाने की बात भी
स्वीकारी. इसी बीच जब विभाग में सप्लाइ होने वाले सामानों का विपत्र मांगा गया तो उसने पटना में होने की बात कही. पटना पहुंचने पर
उसने कोई कागजात नहीं दिया.
विभाग से संपर्क करने पर पता चला कि उसका फर्म किसी भी सामान की आपूर्ति नहीं करता है. वह मर्चेंट नेवी का कैप्टन भी नहीं है और न किसी व्यवसाय से जुड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement