गंगा दशहरा पर लगायी आस्था की डुबकी

हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंडक में स्नान किया. माना जाता है कि आज स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं. मुजफ्फरपुर : गंगा दशहरा पर रविवार को हजारों लोगों ने गंडक में डुबकी लगायी. परंपरा के अनुसार लोगाें ने नदी तट पर जाकर स्नान किया व पूजा की. अहले सुबह से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 4:37 AM

हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंडक में स्नान किया. माना जाता है कि आज स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं.

मुजफ्फरपुर : गंगा दशहरा पर रविवार को हजारों लोगों ने गंडक में डुबकी लगायी. परंपरा के अनुसार लोगाें ने नदी तट पर जाकर स्नान किया व पूजा की. अहले सुबह से ही लोग नदी घाटों पर पहुंचने लगे थे. विभिन्न इलाकों से लोगों ने यहां पहुंच कर स्नान किया. सिकंदरपुर सीढ़ी घाट, आश्रमघाट, बालूघाट व अखाड़ाघाट पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए हजारों लाेगों की भीड़ रही. इसमें महिलाओं की संख्या सबसे अधिक थी.
नदी तटों पर पहुंचने के बाद पहले लोगों ने स्नान किया और फिर नदी की पूजा की. मान्यता है कि भागीरथ की कठोर तपस्या के बाद राजा सगर के पुत्रों को मोक्ष प्रदान करने के
लिए गंगा शिव की जटाओं से होती हुई आज ही के दिन धरती पर अवतरित हुईं थीं. माना जाता है कि आज के
दिन गंगा स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है व दस तरह के दोषों का निवारण होता है.
मंदिरों में पूजा के लिए उमड़े भक्त : गंगा दशहरा के मौके पर पूजा के लिए शहर के मंदिरों में काफी भीड़ रही.
गरीबनाथ मंदिर में सुबह से ही पूजा के लिए लोगों का तांता लगा रहा. यहां सत्यनारायण भगवान की पूजा के अलावा बच्चों के मुंडन के लिए भी काफी भीड़ रही. सुबह से लेकर दोपहर तक यहां भक्त पूजा के लिए पहुंचते रहे. इसके अलावा शहर के देवी मंदिर, बंगलामुखी मंदिर, काली मंदिर व दुर्गा मंदिर में भी भक्तों की भीड़ लगी रही.
गंगा दशहरा पर हुई गंगा आरती : ऊं सेवा दल की ओर से गंगा दशहरा पर सिकंदरपुर सीढ़ी घाट पर गंगा आरती की गयी. पुरोहित कृष्णनंदन झा, आचार्य गौतम कृष्ण, अजय तिवारी, अमरेंद्र कुमार, मिंटू कुमार, आलोक कुमार व पारसनाथ प्रसाद ने यहां गंगा आरती की. मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. सचिव पारसनाथ प्रसाद ने कहा कि गंगा की सफाई, स्वच्छता व लोगों में गंगा के प्रति भक्तिभाव रखने के लिए गंगा आरती की गयी है.

Next Article

Exit mobile version