नौवीं-10वीं की मासिक परीक्षा कल से, कई स्कूल नहीं ले गये प्रश्नपत्र
नौवीं-10वीं की मासिक परीक्षा कल से, कई स्कूल नहीं ले गये प्रश्नपत्र
-एक लाख से अधिक स्टूडेंट्स मासिक परीक्षा में होंगे शामिल, 30 को जारी करना है परिणाम- कमजाेर विद्यार्थियों को परीक्षा के बाद किया जाएगा चिह्नित, उनके लिए चलेंगी विशेष कक्षाएं , मुजफ्फरपुर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों में 24 जून से मासिक परीक्षा शुरू होगी. यह परीक्षा 26 जून तक ंसंचालित की जाएगी. बोर्ड की ओर से परीक्षा को लेकर डीइओ को निर्देश दिया गया है. कहा गया है कि परीक्षा के बाद कॉपियों की जांच निर्धारित अवधि में कर लेना है. 30 जून को इसका परिणाम जारी किया जाएगा. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 6:30 से 8:00 और दूसरी पाली सुबह 8:30 से 10 बजे तक संचालित की जाएगी. परीक्षा को लेकर बोर्ड की ओर से प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया गया है. 22 जून तक स्कूलों को कहा गया था कि वे निर्धारित स्थल से प्रश्नपत्र प्राप्त कर लें. इसके बाद भी कई स्कूल शनिवार तक प्रश्नपत्र नहीं ले गये हैं. रविवार को अवकाश है. ऐसे में सोमवार को परीक्षा संचालन में वहां परेशानी होगी. इसको लेकर डीइओ ने कहा है कि यदि समय से परीक्षा शुरू नहीं हुई तो संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इस परीक्षा में नौवीं और 10वीं के एक लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे. बोर्ड को भेजना है मासिक परीक्षा का प्राप्तांक स्कूलों को कहा गया है कि मासिक परीक्षा का प्राप्तांक 30 जून तक हर हाल में तैयार कर लें. इसमें विद्यार्थी का नाम, रोल नंबर, कक्षा, माता-पिता का नाम, विषयवार प्राप्त अंक और परिणाम का विवरण उपलब्ध कराए गए फॉर्मेट में भरकर देना है. कहा गया है कि यदि किसी विद्यालय की मान्यता रद्द की गयी हो तो डीइओ उस स्कूल के बच्चों को किसी निकट के मान्यताप्राप्त विद्यालय से संबद्ध कर परीक्षा का संचालन करवाएंगे. परीक्षा का कार्यक्रम तिथि, पहली पाली (सुबह 6:30 से 8:00)- द्वितीय पाली (सुबह 8:30 से 10 बजे) 24 जून- मातृभाषा (हिंदी, बांग्ला, उर्दू, मैथिली)- द्वितीय भारतीय भाषा (संस्कृत, अरबी, फारसी और भोजपुरी) 25 जून- विज्ञान- सामाजिक विज्ञान 26 जून- गणित, (दृष्टि बाधित परीक्षार्थियों के लिए गृहविज्ञान)- अंग्रेजी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है