सवात् चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम इंडोनेशिया गयी

24 से 29 जून तक जकार्ता में होनेवाली पांचवीं एशियन सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) चैंपियनशिप के लिए 12 सदस्यीय भारतीय टीम शनिवार को इंडोनेशिया के लिए रवाना हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 8:52 PM

मुजफ्फरपुर. 24 से 29 जून तक जकार्ता में होनेवाली पांचवीं एशियन सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) चैंपियनशिप के लिए 12 सदस्यीय भारतीय टीम शनिवार को इंडोनेशिया के लिए रवाना हुई. इस टीम के साथ मुख्य कोच बिहार से शिहान इं. राहुल श्रीवास्तव भी गये हैं. इनके नेतृत्व में भारतीय टीम फिर एक बार विजेता का खिताब हासिल करने का प्रयास करेगी.पहली बार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में महिला टीम मैनेजर के तौर पर सेंडाई शिल्पी सोनम भी गयी हैं. सभी खिलाड़ियों को नीरज वेनियर प्लाईवुड कंपनी की ओर से ट्राली बैग व ब्रांडेड स्पोर्ट्स शू स्पांसर किया गया. रास वर्ल्ड की ओर से इंडिया की जर्सी दी है. साथ ही राष्ट्रीय सवात् संघ की ओर से कोच व सभी खिलाड़ियों को इंडिया का ब्लेजर दिया गया. भारतीय टीम में बिहार से चयनित खिलाड़ी अनुष्का अभिषेक, प्रियम कर्ण, स्वीटी व आशिफ अनवर हैं. हिमाचल प्रदेश से वरुण वालिया व पश्चिम बंगाल से दिपनवेश दास, तान्या प्रमाणिक व देवोद्रिता दास है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version