मीनापुर के व्यवसायी ने यूपी में जहर खाकर दे दी जान
मीनापुर के व्यवसायी ने यूपी में जहर खाकर दे दी जान
मधुमक्खी पालन में नुकसान होने से परेशान था युवक शव गांव आते ही मां सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल प्रतिनिधि, मीनापुर प्रखंड की रघई पंचायत के खुटौना गांव के मधुमक्खी पालक की मौत यूपी के इटावा जिले के उदी थाना क्षेत्र के पछायगांव में संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. उसकी पहचान खुटौना गांव के महेंद्र राय के 25 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार के रूप में हुई है. इटावा में रह रहे साथियों का कहना है कि अत्यधिक बारिश से मधुमक्खी पालन में काफी नुकसान हो गया, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाया और विषपान कर लिया. उसे गंभीर हालत में साथियों ने आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वह करीब 400 बक्सा लेकर पछायगांव के ग्राम बहादुरपुरा के पास मधुमक्खी पालन का काम करता था. वहीं वह टेंट लगाकर रहता था. शुक्रवार की रात करीब नौ बजे विनोद ने जहरीला पदार्थ खा लिया. हालत बिगड़ने पर साथियों ने उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने पर सैफई रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पछायगांव थानाप्रभारी शशांक राजपूत ने बताया कि विनोद यहां हर साल मधुमक्खी पालन के लिए आता था. आसपास के जिलों में उसके गांव व परिवार के लोग काम करते हैं. वह सात भाई तथा एक बहन में चौथे नंबर पर था. पिता महेंद्र राय ने बताया कि मुझे फोन पर घटना की जानकारी मिली. इससे परिवार में मातम छा गया. रविवार को दरवाजे पर शव पहुंचते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी. वह अविवाहित था. मां सुशीला देवी सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रोते-रोते हाल बेहाल है. शव का गांव में ही दाह-संस्कार कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है