सेंट्रल जेल में बंदी दरबार में डीएम व एसएसपी ने सुनी फरियाद, आधार कार्ड बनाने को लगेगा कैंप
सेंट्रल जेल में बंदी दरबार में डीएम व एसएसपी ने सुनी फरियाद, आधार कार्ड बनाने को लगेगा कैंप
-बंदियों ने दरबार में खुलकर रखी अपनीं समस्याएं-शहीद खुदीराम बोस व महात्मा गांधी की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण मुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बुधवार को बंदी दरबार का आयोजन किया गया . इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी राकेश कुमार पहुंचे. 1500 से अधिक बंदियों ने डीएम व एसएसपी के समक्ष खुलकर अपनी समस्याएं रखी. जिसको निदान के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. बंदी दरबार में एसडीओ पूर्वी अमित कुमार, सिविल सर्जन व भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर के साथ- साथ कई विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया था. बंदी दरबार में कई बंदियों ने जिलाधिकारी के समक्ष अपनी समस्या यह रखी कि उनका आधार कार्ड नहीं है, इसके कारण बैंक में खाता नहीं खुल पा रहा है. इस वजह से उनकी पारिश्रमिक खाते में नहीं जा पा रही है. इसपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जेल में कैंप लगाकर जिन बंदियों का आधार कार्ड नहीं बना है, उनका आधार कार्ड बनवाया जाए. जिलाधिकारी व एसएसपी ने बंदी दरबार के बाद जेल के सभी वार्डों में जाकर निरीक्षण किया. वार्ड में किसी भी तरह की समस्या दिखी तो भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर को उसको दूर करने का निर्देश दिया. एक दो वार्ड के बाहर पानी लगने की शिकायत मिली है. इसको भी दूर करने को कहा है. जिलाधिकारी ने सेंट्रल जेल में बंदियों के मनोरंजन के लिए संचालित होने वाली रेडियो तरंग के स्टूडियो में भी जाकर देखा. वहां, रेडियो तरंग पर बंदियों के लिए जो भी कार्यक्रम प्रसारित होती है, इसके बारे में भी जानकारी ली. फिर, बंदियों की ओर से गाने का जो डिमांड किया जाता है, इसका भी लिस्ट देखा. जिलाधिकारी ने बंदियों को शिक्षित करने के लिए चलाए जा रहे पायलट प्रोजेक्ट, संध्या पाठशाला, लाइब्रेरी में भी गए. महिला वार्ड में जाकर बंदियों से मुलाकात की. जेल की पाकशाला में बनने वाले भोजन की क्वालिटी व शुद्धता के बारे में भी जानकारी ली. इससे पहले डीएम व एसएसपी ने शहीद खुदीराम बोस व महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया. मौके पर जेल अधीक्षक ब्रिजेश सिंह मेहता समेत सभी पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है