12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक के ढाला में बना रखा था तहखाना, तीन धंधेबाज गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक के ढाला के अंदर विशेष तहखाना बनाकर छिपायी गयी 109 कार्टन शराब जब्त की है.

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक के ढाला के अंदर विशेष तहखाना बनाकर छिपायी गयी 109 कार्टन शराब जब्त की है. देवरिया थाना क्षेत्र के झपही देवी मंदिर रोड में रविवार की देर रात यह कार्रवाई की गयी है. छापेमारी के दौरान मौके से एक लक्जरी कार के साथ तीन धंधेबाजों को भी दबोचा गया है. उनकी पहचान वैशाली जिले के हाजीपुर के सुनील कुमार, रंजीत कुमार और यूपी के कुशीनगर के संदीप कुमार के रूप में की गयी है. ट्रक व कार को उत्पाद टीम ने कब्जे में लेकर छाता चौक स्थित उत्पाद थाने ले आयी. पकड़ाये तस्करों से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया है कि शराब की खेप पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया से साहेबगंज देवरिया के रास्ते वैशाली जिला के हाजीपुर ले जा रहा था. सहायक उत्पाद आयुक्त विजय शेखर दुबे ने बताया कि सूचना मिली थी कि देवरिया थाना क्षेत्र से शराब की खेप गुजरने वाली है. इसके आलोक में इंस्पेक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम छापेमारी करने पहुंची. साहेबगंज देवरिया रोड में झपही देवी मंदिर रोड में एक खाली ट्रक दिखाई दिया. उसके पास ही एक लक्जरी कार खड़ी हुई दिखाई दी. कार खराब थी. इसमें चार लोग बैठे थे. उनसे पूछा गया कि कहां से आ रहे हो. कार में बैठे युवकों ने कहा कि बालू अनलोड करवा कर आ रहे हैं. रास्ते में उनकी कार खराब हो गयी है. जब सिपाही ट्रक पर चढ़ा तो देखा कि उस पर बालू का एक कन नहीं था. संदेह होने पर कार सवार दो युवकों को हिरासत में लिया तो उसके दो साथी जो नीचे उतरे थे, वह अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये. ट्रक का ढाला पूरी तरह से खुला हुआ था. बॉडी पुराना था लेकिन, ढाला का चदरा नया था. सख्ती से पूछताछ की गयी तो बताया कि इसके अंदर शराब है. फिर, गैस कटर से उसका बोल्ट काटा गया तो उसके अंदर छिपा कर रखा 109 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया. शराब किस धंधेबाज का इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें