मुजफ्फरपुर.
एनआइ वर्क के अलावे कोहरा के कारण नियमित से लेकर स्पेशल ट्रेनों की रफ्तार थम गयी है. गुरुवार को नयी दिल्ली से चली गाड़ी संख्या- 12554 वैशाली एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट मुजफ्फरपुर पहुंची. वहीं सप्तक्रांति एक्सप्रेस रि-सिड्यूल होने के कारण ढाइ घंटे देरी से खुली. गाड़ी 12558 चार घंटे से अधिक देर हो कर पहुंची. नयी दिल्ली बरौनी स्पेशल – 4 घंटे देर हई. वहीं नयी दिल्ली दरभंगा करीब 12 घंटे लेट हो कर मुजफ्फरपुर में पहुंची. बता दें कि समस्तीपुर मंडल में कपरपुरा-कांटी-पिपराहन रेलखंड पर एनआइ वर्क चल रहा है. ऐसे में कई पैसेंजर रद्द रही.दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति में बाहरी यात्रियों के प्रवेश पर हो-हल्ला
नयी दिल्ली जाने वाली 12565 बिहार संपर्क क्रांति में गुरुवार को एसी से लेकर स्लीपर कोच में बाहरी यात्री प्रवेश कर गये. जिसके कारण कन्फर्म सीट वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. खास कर एस-6 बोगी में कुछ देर के लिये अफरातफरी होने पर यात्रियों ने इसकी शिकायत रेलवे के अधिकारियों से की. स्कॉर्ट टीम के पहुंचने में कोच खाली कराया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है