पल्स पोलियो अभियान 23 अगस्त से

पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 8:12 PM

वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर बच्चों को पोलियो के खतरे से बचाने के लिए जिला में 23 से 27 अगस्त तक पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा. इसमें बच्चों को पोलियो से बचाव के लिए दवा पिलायी जायेगी. पीएचसी व सीएचसी प्रभारियों को इसके लिए दिशा-निर्देश जारी हुए हैं. अभियान से पहले टास्क फोर्स की बैठक आयोजित होगी. सीएस ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को 2014 में पोलियो मुक्त देश घोषित किया था. पड़ोसी देशों में संक्रमण को देखते हुए अभियान संचालित किया जा रहा है. वहीं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि जिले में शून्य से लेकर पांच साल तक के बच्चों को बचाव की खुराक जरूर पिलायें. मुजफ्फरपुर के अंतर्गत अभियान के लिए चयनित घरों की संख्या 8 लाख 45 हजार पांच है. वहीं दलों की संख्या 2149 है जो बच्चों को खुराक देंगे. सब डिपो 164 हैं जो बच्चों को शत-प्रतिशत पल्स पोलियो की खुराक देना सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version